menu-icon
India Daily

'जल्द ही तेहरान के आसमान में दिखेंगे इजरायली वायुसेना के विमान', नेतन्याहू की ईरान को चेतावनी

नेतन्याहू ने ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि उसने अब तक जो हमले झेले हैं, वे आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाइयों की तुलना में "कुछ भी नहीं हैं."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Israeli Air Force planes will soon be seen in Tehran's skies Netanyahu warns Iran

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान को कड़ा संदेश देते हुए चेतावनी दी है कि इजरायली वायुसेना जल्द ही तेहरान के ऊपर उड़ान भरेगी. यह बयान मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के बीच आया है, जहां इजरायल ने हाल ही में ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले किए हैं. 

इजरायल के हर ठिकाने पर होगा हमला

 
नेतन्याहू ने कहा, "आप जल्द ही तेहरान के आसमान में इजरायली वायुसेना के विमान देखेंगे." उन्होंने जोर देकर कहा कि इजरायल "हर स्थल और लक्ष्य पर हमला करेगा." यह चेतावनी ईरान के जवाबी मिसाइल हमलों के बाद आई है, जिसमें इजरायल के शहरों को निशाना बनाया गया था.  

आने वाले दिनों में और बड़े हमले

नेतन्याहू ने ईरान को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि उसने अब तक जो हमले झेले हैं, वे आने वाले दिनों में होने वाली कार्रवाइयों की तुलना में "कुछ भी नहीं हैं." उन्होंने कहा, "उन्हें अब तक जो महसूस हुआ है, वह आने वाले दिनों में जो वे महसूस करेंगे, उसकी तुलना में कुछ भी नहीं है."  

इजरायल का दावा है कि ये हमले ईरान के परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए जरूरी हैं, जो उनके अनुसार "वापसी के बिंदु" के करीब पहुंच चुका है. इस बीच, ईरान ने इन हमलों को संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया है.  

क्षेत्रीय तनाव और वैश्विक चिंता

नेतन्याहू की यह धमकी होर्मुज जलडमरूमध्य जैसे महत्वपूर्ण तेल मार्गों पर संकट के बीच आई है, जिससे वैश्विक ऊर्जा बाजार प्रभावित हो सकता है. कई देशों, विशेष रूप से चीन और पाकिस्तान, ने इजरायल की कार्रवाइयों की निंदा की है, जबकि अमेरिका ने क्षेत्र में अपनी नौसैनिक मौजूदगी बढ़ा दी है. विशेषज्ञों का मानना है कि यह स्थिति मध्य पूर्व में युद्ध को और भड़का सकती है. वैश्विक समुदाय कूटनीतिक समाधान की तलाश में है ताकि क्षेत्रीय स्थिरता बनी रहे.