menu-icon
India Daily

Israel Iran War: नेतन्याहू, रक्षा मंत्री, सेना प्रमुख... ईरान ने जारी की मोस्ट वांटेड की लिस्ट

Israel Iran War: ईरान ने जो लिस्ट जारा की है उसमें 11 नाम शामिल हैं. यह कदम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकते हैं. धमकी देते हुई ईरान ने कहा है कि वे जल्द ही इजरायल की सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों को खत्म कर देगा. 

auth-image
India Daily Live
Israel Iran War
Courtesy: Social Media

Israel Iran War: इजरायल और ईरान के बीच जंग जारी है. इस बीच ईरान ने इजरायली नेताओं की हिट लिस्ट जारी की है. ये लिस्ट ईरानी खुफिया मंत्रालय ने जारी की. खुफिया एजेंसी द्वारा हिब्रू में जारी की गई धमकी में इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और उनके अन्य डिफेंस मामलों के प्रमुख अधिकारियों के नाम हैं.  टॉप तीन में नेतन्याहू का नाम है और उसके बाद रक्षा मंत्री योआव गैलेंट और सेना प्रमुख हर्ज़ी हलेवी का नाम है.

ईरान ने जो लिस्ट जारा की है उसमें 11 नाम शामिल हैं. यह कदम ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव को और बढ़ा सकते हैं. धमकी देते हुई ईरान ने कहा है कि वे जल्द ही इजरायल की सुरक्षा संस्थानों के प्रमुखों को खत्म कर देगा. 

लेबनान में जमीनी लड़ाई लड़ रहा इजरायल

ईरान ने मंगलवार को ईरान पर बड़ा हमला किया. करीब 200 मिसाइलें ईरान की तरफ से छोड़ी गईं. इस हमले के बाद मध्य पूर्व के देशों में तनाव की स्थिति है. इजरायली सेना लेबनान में घुस गई है. लेबनान के साथ सटी इजरायल की सीमा पर हिज्बुल्लाह के लड़ाकों के साथ झड़प में इजरायल के दो सैनिकों की मौत हो गई है जबकि 18 घायल हो गए हैं. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को किया बैन

इस बीच, इजरायल ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को अपने देश में अवांछित व्यक्ति घोषित करने और देश में उनके प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है.इजरायल के विदेश मंत्री इजरायल कैट्ज ने बुधवार को कहा कि ईरान द्वारा देश पर किए गए बड़े पैमाने पर मिसाइल हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करने में विफल रहने के कारण संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के इजरायल में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

ईरान की हिट लिस्ट 

बेंजामिन नेतन्याहू - प्रधानमंत्री
योआव गैलेंट - रक्षा मंत्री
हर्जी हलेवी - जनरल स्टाफ़ के प्रमुख
टोमर बार - इज़रायली वायु सेना के कमांडर
सार सलामा - इजरायली नौसेना के कमांडर
तामिर यादई - ग्राउंड फोर्स के प्रमुख
अमीर बारम - जनरल स्टाफ के उप प्रमुख
अहरोन हलीवा - सैन्य खुफिया प्रमुख
ओरी गॉर्डिन - उत्तरी कमान के प्रमुख
येहुदा फॉक्स - मध्य कमान के प्रमुख
एलिएजर टोलेडानो - दक्षिणी कमान के प्रमुख