menu-icon
India Daily

बदल दो मिडिल ईस्ट का नक्शा..., इस कट्टरपंथी नेता ने दी नेतन्याहू को हरी झंडी! अब जल्द इजरायल करेगा हमला?

Middle East News: बीती रात ईरान ने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागीं, जिसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.इसके साथ ही अमेरिका, ब्रिटेन और भारत इजरायल के समर्थन में आ गए हैं. ऐसे में अब नेतन्याहू को ईरान पर हमला करने की हरी झंडी मिल गई है. इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के कट्टरपंथी नेता नेफ्टाली बेनेट ने कहा, 50 सालों में ये पहली बार है जब इजरायल मिडिल ईस्ट का नक्शा बदल सकता है.

auth-image
Anubhaw Mani Tripathi
Middle East News
Courtesy: Credit: Google

Israel Iran War: लेबनान पर हमले का बदला लेने के लिए ईरान ने इजरायल पर 180 मिसाइलें दागीं.इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है है.इस हादसे के बाद इजरायली सेना भी आर-पार के मूड में दिख रही है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इजरायल जल्द ही ईरान पर बड़ा हमला करने वाली है.कुछ का मानना है कि जल्द ही ईरान के परमाणु जखीरे पर इजरायल हमला करने वाला है. नेतन्याहू को विपक्ष की तरफ से इस बात की हरी झंडी मिल गई है.

किसने दी हरी झंडी?

 

दरअसल, ईरान के हमले के बाद इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष के कट्टरपंथी नेता नेफ्टाली बेनेट ने एक पोस्ट में लिखा कि 50 सालों में इजरायल के पास ये पहला मौका है जब वह मिडिल ईस्ट का पूरा नक्शा बदल सकता है.बातों- बातों में नेतन्याहू को हरी झंडी देते हुए बेनेट ने कहा, अब ईरान की न्यूक्लियर फैसिलिटी पर इजरायल को हमला करना चाहिए.

जब इजरायल ईरान पर बड़ा हमला करने की तैयारी कर रहा है, ऐसे समय में बेनेट का यह बयान इजरायल के लिए बहुत बड़ा साबित हो सकता है.इजरायल के लिए एक और अच्छी बात यह है कि इस युद्ध में अमेरिका भी सीधे तौर पर शामिल हो रहा है.ईरान के इस हमले के बाद बड़ी शक्तियां एक्टिव है. अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देश इस मामले में खुलकर बोल रहे हैं।