menu-icon
India Daily

Israel Iran War: ईरान पर अमेरिकी हमले से दुनिया कांपी! चीन से UN तक आया दिग्गज देशों का पहला रिएक्शन

ईरान पर अमेरिका के हमले ने एक नए वैश्विक संकट की चिंगारी सुलगा दी है. जहां एक ओर ट्रंप इसे 'सफल ऑपरेशन' बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया इस 'सफलता' की कीमत को लेकर चिंतित है. अब देखना है कि बातचीत से रास्ता निकलता है या ये टकराव और गहराता है.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
The world was shaken by the US attack on Iran! The first reaction of big countries came from China t
Courtesy: Pinterest and Google

Israel Iran War: ईरान पर अमेरिका के ताजा हवाई हमलों ने पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया है. इन हमलों में ईरान के प्रमुख परमाणु ठिकानों को निशाना बनाया गया, लेकिन इससे सिर्फ सैन्य नहीं बल्कि कूटनीतिक हलकों में भी हलचल मच गई है.

चीन, संयुक्त राष्ट्र, हमास से लेकर जापान और न्यूजीलैंड तक-हर तरफ से आवाज़ें उठ रही हैं कि यह कदम दुनिया को विनाश की ओर ले जा सकता है. अमेरिका के इस एकतरफा ऑपरेशन पर जहां ईरान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी, वहीं ट्रंप की आलोचना खुद उनके देश में भी शुरू हो गई है.

किस देश ने क्या बोला? 

ईरान का गुस्सा, चेतावनी के साथ
ईरान ने इन हमलों को 'घृणित और आपराधिक" बताया. विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा, "इसका अंजाम बहुत दूर तक जाएगा. हम आत्मरक्षा में हर विकल्प खुले रखेंगे.'

चीन की चेतावनी: ‘इराक जैसा इतिहास न दोहराएं’
चीन के सरकारी मीडिया CGTN ने अमेरिका के कदम को ‘खतरनाक मोड़’ बताया और चेताया कि 2003 की इराक जैसी गलती फिर से न हो जाए.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव बोले- ‘स्थिति बेकाबू हो सकती है’
एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिकी कदम पर चिंता जताई और कहा कि यह संघर्ष अगर और बढ़ा तो परिणाम 'विनाशकारी' होंगे. उन्होंने समाधान के लिए बातचीत पर जोर दिया.

इजराइल की खुशी
इजराइली पीएम नेतन्याहू ने ट्रंप के फैसले की तारीफ की और कहा, 'ये हमला इतिहास बदल देगा. अमेरिका ने ईरान की परमाणु क्षमता को खत्म कर दिया.'

हमास ने बताया अमेरिकी आक्रमण

हमास ने इसे 'संप्रभुता पर हमला' करार दिया और कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय शांति के लिए सीधा खतरा है.

अमेरिका में भी विरोध: डेमोक्रेट्स बोले ‘संविधान की अनदेखी’
डेमोक्रेट नेता हकीम जेफ्रीज़ ने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने बिना कांग्रेस की मंजूरी के हमला कर देश को जोखिम में डाला.

बाकी दुनिया की अपील: 'शांति और कूटनीति'
न्यूजीलैंड: “अब सबसे गंभीर संकट है, हल सिर्फ शांति से निकलेगा.”

जापान: कैबिनेट में इमरजेंसी बैठक बुलाकर रणनीति पर चर्चा.

दक्षिण कोरिया: सैन्य व आर्थिक प्रभाव पर आपात बैठक.

ऑस्ट्रेलिया: 'दक्षिण एशिया में तनाव बढ़ा, हम सिर्फ कूटनीति की बात करेंगे.'

ईरान पर अमेरिका के हमले ने एक नए वैश्विक संकट की चिंगारी सुलगा दी है. जहां एक ओर ट्रंप इसे 'सफल ऑपरेशन' बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पूरी दुनिया इस 'सफलता' की कीमत को लेकर चिंतित है. अब देखना है कि बातचीत से रास्ता निकलता है या ये टकराव और गहराता है.