Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लेकर बड़ी खबर आई है. दरअसल, इजरायल ने अब तक का सबसे बड़ा हमला करते हुए हमास के मुखिया इस्माइल हानिया के घर पर धावा बोला है. इजरायली सेना ने ड्रोन से हमला करते हुए गाजा स्थिति इस्माइल हानियह के घर पर मिसाइल दागी है. खबर है कि जब ये हमला हुआ तो वो हमास चीफ घर पर नहीं था. 2019 के बाद से ही इस्माइल हानिया गाजा पट्टी से बाहर तुर्की और कतर में ही रहता है.
खबर ऐसी भी है कि इजरायली सेना ने गाजा शहर को चारों ओर से घेर लिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले दो दिनों के अंदर इजरायली सेना ने हमास के 150 लड़ाकों को ढेर कर चुकी है. कहा जा रहा है कि इजरायली सेना गाजा पट्टी को 2 हिस्सों में बांटकर ऑपरेशन कर रही है.
इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में अब तक करीब 12 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 10 हजार से ज्यादा मौत गाजा पट्टी तो करीब 1400 से ज्यादा मौत इजरायल में हुई है.
इजरायली सेना कह रही है कि वो हमास के ठिकानों पर लगातार हमले कर रही है. गाजा पट्टी पर सैनिक जमीनी ऑपरेशन भी कर रहे हैं. साथ ही साथ एयरक्राफ्ट्स के जरिए भी हमास के लड़ाकों को निशाना बनाया जा रहा है. हमास के कमांड सेंटर, और उनकी सुरंगों को निशाना बनाया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- हमास के साथ ईरान की भी बढ़ी टेंशन, इजरायल में चुपचाप सैन्य बेस बना रहा अमेरिका