menu-icon
India Daily

शिमला से भी ठंडा हुआ दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत के लिए IMD ने जारी किया कोल्ड वेव अलर्ट

उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है. IMD ने कोल्ड वेव की चेतावनी दी है. तापमान सामान्य से नीचे है. ठंड का असर स्वास्थ्य, खेती और सुरक्षा पर दिख रहा है.

Kanhaiya Kumar Jha
शिमला से भी ठंडा हुआ दिल्ली-एनसीआर, उत्तर भारत के लिए IMD ने जारी किया कोल्ड वेव अलर्ट
Courtesy: Gemini AI

नई दिल्ली: उत्तर भारत इस समय भीषण ठंड की चपेट में है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक कोल्ड वेव और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. हैरानी की बात यह है कि मैदानी इलाकों का तापमान पहाड़ी शहरों से भी नीचे चला गया है. ठंड का असर न केवल रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ रहा है, बल्कि स्वास्थ्य, खेती और सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता जा रहा है.

IMD के अनुसार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गंभीर कोल्ड वेव की स्थिति बन सकती है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तराखंड और सौराष्ट्र कच्छ के कुछ इलाकों में भी ठंडी हवाओं का असर रहेगा. यह स्थिति कम से कम दो दिनों तक बनी रह सकती है. झारखंड में कोल्ड वेव गुरुवार तक जारी रहने की संभावना जताई गई है.

मैदान पहाड़ से ज्यादा ठंडे

इस बार ठंड ने पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को शिमला में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं दिल्ली में पारा 3 से 4.2 डिग्री तक गिर सकता है. चंडीगढ़ और आसपास के मैदानी इलाकों में भी यही स्थिति देखी जा रही है. यह बदलाव लोगों के लिए असामान्य और परेशान करने वाला साबित हो रहा है.

कोहरा और दृश्यता की समस्या

ठंड के साथ घना कोहरा भी बड़ी परेशानी बन गया है. IMD ने उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, राजस्थान, उत्तराखंड और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल में घने कोहरे की चेतावनी दी है. यह स्थिति 15 जनवरी तक बनी रह सकती है. कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ने की आशंका है.

स्वास्थ्य और खेती पर असर

IMD के मुताबिक कोल्ड वेव से सर्दी, जुकाम, नाक बहना और नाक से खून आने जैसी समस्याएं बढ़ सकती हैं. ज्यादा ठंड में शरीर कांपना खतरे का पहला संकेत है. लंबे समय तक ठंड में रहने से फ्रॉस्टबाइट का खतरा रहता है. इसका असर फसलों, पशुधन, पानी की आपूर्ति, बिजली और परिवहन व्यवस्था पर भी पड़ सकता है.

हीटर और अंगीठी से बढ़ता खतरा

भीषण ठंड के बीच हीटर और अंगीठी जानलेवा साबित हो रहे हैं. दिल्ली के मुकुंदपुर में एक परिवार की आग लगने से मौत हो गई. पुलिस को शक है कि रूम हीटर से शॉर्ट सर्किट हुआ. पंजाब के तरनतारन में बंद कमरे में अंगीठी जलाने से एक दंपती और उनके नवजात बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई. विशेषज्ञ सुरक्षित उपयोग की सलाह दे रहे हैं. उत्तर भारत में ठंड फिलहाल राहत के संकेत नहीं दे रही है. ऐसे में सतर्कता और सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है.