menu-icon
India Daily

हमारा रिश्ता खत्म...एलन मस्क के समझौते के मूड में नहीं डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप और मस्क के बीच तनाव तब सार्वजनिक हुआ जब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना की. मस्क ने इस विधेयक को "घिनौना" करार देते हुए कहा कि ट्रंप की प्रस्तावित टैरिफ नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जा सकती हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
musk donald trump
Courtesy: Social Media

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क के बीच रिश्तों में तल्खी की खबरें सुर्खियों में हैं. एनबीसी न्यूज को दिए एक टेलीफोनिक साक्षात्कार में ट्रंप ने खुलकर कहा कि उनके और मस्क के बीच का रिश्ता अब खत्म हो चुका है. इस बयान ने राजनीतिक और व्यावसायिक हलकों में हलचल मचा दी है. ट्रंप ने मस्क को चेतावनी भी दी कि यदि उन्होंने डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों खासकर उन लोगों को आर्थिक सहायता दी जो रिपब्लिकन पार्टी के टैक्स बिल का विरोध कर रहे हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. हालांकि, ट्रंप ने यह स्पष्ट नहीं किया कि ये परिणाम क्या हो सकते हैं.

ट्रंप और मस्क के बीच तनाव तब सार्वजनिक हुआ जब मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्रंप के 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' की आलोचना की. मस्क ने इस विधेयक को "घिनौना" करार देते हुए कहा कि ट्रंप की प्रस्तावित टैरिफ नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जा सकती हैं. मस्क की यह टिप्पणी ट्रंप के लिए अप्रत्याशित थी, क्योंकि दोनों के बीच पहले अच्छे संबंध माने जाते थे. मस्क ने पहले भी ट्रंप प्रशासन के कुछ नीतिगत कदमों का समर्थन किया था, लेकिन इस बार उनकी आलोचना ने दोनों के बीच खटास पैदा कर दी.

मस्क का विवादास्पद पोस्ट

मामला यहीं नहीं रुका. मस्क ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप के खिलाफ महाभियोग (इम्पीचमेंट) की वकालत की, जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया. इसके अलावा, मस्क ने ट्रंप के कथित तौर पर जेफरी एपस्टीन से पुराने संबंधों का जिक्र किया, जिसे ट्रंप ने तुरंत खारिज करते हुए इसे "पुराना और झूठा" मुद्दा बताया. मस्क का यह कदम ट्रंप के लिए एक और झटका था, क्योंकि मस्क का एक्स पर व्यापक प्रभाव है और उनकी पोस्ट लाखों लोगों तक पहुंचती हैं.

टैरिफ नीति पर मतभेद

ट्रंप की टैरिफ नीति मस्क और कई अन्य व्यावसायिक नेताओं के लिए चिंता का विषय रही है. मस्क का मानना है कि ये नीतियां अमेरिकी उपभोक्ताओं और व्यवसायों के लिए नुकसानदेह हो सकती हैं. टेस्ला जैसी कंपनियां, जो वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला पर निर्भर हैं, टैरिफ बढ़ने से प्रभावित हो सकती हैं. मस्क ने पहले भी खुलकर कहा है कि मुक्त व्यापार और वैश्विक सहयोग ही आर्थिक विकास का आधार हैं. दूसरी ओर, ट्रंप का दावा है कि उनकी टैरिफ नीतियां अमेरिकी उद्योगों को संरक्षण प्रदान करेंगी और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देंगी.