US Train Murder Case: अमेरिका में एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना ने सभी को हिला दिया है. यूक्रेन युद्ध से जान बचाकर अमेरिका आई 23 वर्षीय इरीना जारुत्स्का की बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना 22 अगस्त की रात लगभग 10 बजे चार्लोट, नॉर्थ कैरोलिना के लिंक्स ब्लू लाइन ट्रेन में हुई. इरीना पिज्जेरिया में काम करने के बाद यूनिफॉर्म पहने हुए ट्रेन में बैठी थी और अपने फोन पर स्क्रॉल कर रही थी. तभी पीछे बैठे 34 वर्षीय डिकार्लोस ब्राउन जूनियर ने अचानक चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार उसने तीन बार वार किया, जिनमें से एक वार गले पर था, जिससे मौके पर ही उसकी जान चली गई.
यह पूरा हादसा ट्रेन के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ. चार्लोट एरिया ट्रांजिट सिस्टम ने यह फुटेज सार्वजनिक किया, हालांकि हत्या के असली दृश्य को हटा दिया गया. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हमला करने के बाद आरोपी ब्राउन ने अपना स्वेटशर्ट उतार दिया और दरवाजे के पास खड़ा हो गया, जबकि खून टपकने से यात्री हैरान रह गए. इरीना ने खून रोकने की कोशिश की लेकिन थोड़ी देर में अपनी सीट पर ही गिर पड़ीं और दम तोड़ दिया.
Iryna Zarutska, a 23-year-old Ukrainian refugee who had fled RuSSian invasion of Ukraine, was murdered by a black career criminal (14 arrests) for no reason. When a white man murders a black man, media is full of it; now they’re silent.#whitelivesmatterhttps://t.co/P5Sui419Yr
— Jakub Jirutka 🇪🇺🇺🇦 (@JakubJirutka) September 7, 2025Also Read
- US Visa Rules: अमेरिका ने गैर-आप्रवासी वीजा नियमों में किया बदलाव, अब अपने देश में ही बुक करें इंटरव्यू
- 'ये मेरी लास्ट वार्निंग है, अब और नहीं! हमास के सामने ट्रंप ने रखी शर्तें और दे डाली चेतावनी
- 'हमारे कानूनों का सम्मान करें,' हुंडई पर छापे में 300 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद बोले ट्रंप
ब्राउन अगले स्टेशन पर उतर गया, जहां पुलिस को उसका हथियार मिला. उसे हाथ में चोट लगी थी, जिसके इलाज के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उस पर फर्स्ट डिग्री मर्डर का मामल दर्ज किया गया है. जांच में सामने आया है कि ब्राउन का आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है. वह 2011 से चोरी, हथियार से लूट और धमकी जैसे अपराधों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है. जिसमें वह पांच साल तक जेल की सजा भी काटी थी.
जनवरी में भी पुलिस ने उसे अजीबोगरीब हरकत के कारण पकड़ा था. उस समय उसने दावा किया था कि उसके शरीर में कोई कृत्रिम पदार्थ लगा हुआ है जो उसके खाने, चलने और बोलने पर नियंत्रण करता है. यह बातें उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल खड़े करती हैं. हालांकि अब तक पुलिस इस वारदात के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बता पाई है.