menu-icon
India Daily

'हमारे कानूनों का सम्मान करें,' हुंडई पर छापे में 300 दक्षिण कोरियाई नागरिकों को हिरासत में लेने के बाद बोले ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह नई टिप्पणी जॉर्जिया में हुंडई प्लांट पर हुई आईसीई छापे के बाद आई है, जिसमें लगभग 475 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया था, जिनमें से 300 दक्षिण कोरियाई थे.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Hyundai Workers are escorted by federal agents
Courtesy: X

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (7 सितंबर) को विदेशी कंपनियों से अमेरिका में कारखाने और प्लांट स्थापित करते समय देश के आप्रवासन कानूनों का पालन करने का अनुरोध किया है. ट्रंप का ये बयान जॉर्जिया में हुंडई के इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) प्लांट में हाल ही में हुई आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) की छापेमारी के बाद आया, जिसमें लगभग 475 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 300 दक्षिण कोरियाई थे.

इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा, “हुंडई घटना के बाद, मैं सभी विदेशी कंपनियों से अनुरोध करता हूँ कि वे अमेरिका में निवेश करते समय हमारे देश के आप्रवासन कानूनों का सम्मान करें.” उन्होंने आगे कहा, “आपके निवेश का स्वागत है, और हम आपसे आग्रह करते हैं कि आप अपने कुशल कर्मचारियों को कानूनी रूप से लाएं.”

ट्रंप का विदेशी कंपनियों को संदेश!

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी कहा कि विदेशी कंपनियों को अमेरिकी कर्मचारियों को नियुक्त करने और प्रशिक्षित करने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि “हम बदले में केवल इतना चाहते हैं कि आप अमेरिकी कर्मचारियों को नियुक्त करें और उन्हें प्रशिक्षित करें. हम सभी मिलकर न केवल अपने राष्ट्र को उत्पादक बनाएंगे, बल्कि पहले से कहीं अधिक एकजुट भी करेंगे. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद!” 

 हुंडई प्लांट पर आईसीई की छापेमारी

दरअसल, बीते शुक्रवार को, अमेरिकी आप्रवासन और सीमा शुल्क प्रवर्तन अधिकारियों ने जॉर्जिया में हुंडई के ईवी विनिर्माण स्थल पर छापेमारी की. इस कार्रवाई में कुल 475 कर्मचारियों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 300 दक्षिण कोरिया के थे. हिरासत में लिए गए कर्मचारियों पर अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने या वीजा अवधि से अधिक समय तक रहने का आरोप है.

दक्षिण कोरिया और अमेरिका के बीच वार्ता

इस छापेमारी के बाद, अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच हिरासत में लिए गए 300 कर्मचारियों की रिहाई के लिए बातचीत शुरू हो गई है. दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चो ह्यून सोमवार (8 सितंबर) को इस मुद्दे पर चर्चा के लिए अमेरिका रवाना होंगे. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार, दक्षिण कोरिया हिरासत में लिए गए अपने 300 कर्मचारियों को वापस लाने के लिए एक चार्टर्ड विमान भेजने की योजना बना रहा है.

 अमेरिका-दक्षिण कोरिया संबंधों पर नहीं पड़ेगा कोई असर  

न्यूयॉर्क में यू.एस. ओपन पुरुष टेनिस फाइनल में भाग लेने के बाद ला गार्डिया हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमारा दक्षिण कोरिया के साथ बहुत अच्छा रिश्ता है. हुंडई प्लांट का मुद्दा हमारे संबंधों को प्रभावित नहीं करेगा.” उन्होंने इस घटना को द्विपक्षीय संबंधों के लिए कोई बाधा न मानते हुए स्थिति को सामान्य करने का आश्वासन दिया.