menu-icon
India Daily

नाइजीरिया में बंदूकधारियों का कहर, 100 से अधिक लोगों को गोलियों से भूना

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपने बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने येलेवाटा गांव में अंधाधुंध गोलीबारी की और कई परिवारों को उनके घरों में बंद कर जिंदा जला दिया. संगठन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, इस हमले में कई लोग अभी भी लापता हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Gunmen wreaked
Courtesy: Social Media

नाइजीरिया के मध्य बेन्यू राज्य के येलेवाटा गांव में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तक चले एक भीषण हमले में कम से कम 100 लोगों की जान चली गई. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल नाइजीरिया ने इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी दी. इस हमले ने न केवल स्थानीय समुदाय को झकझोर दिया है, बल्कि देश में बढ़ती हिंसा और सुरक्षा व्यवस्था की नाकामी पर भी गंभीर सवाल खड़े किए हैं.

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपने बयान में बताया कि बंदूकधारियों ने येलेवाटा गांव में अंधाधुंध गोलीबारी की और कई परिवारों को उनके घरों में बंद कर जिंदा जला दिया. संगठन ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर साझा किए गए एक पोस्ट में कहा, इस हमले में कई लोग अभी भी लापता हैं. दर्जनों लोग घायल हुए हैं जिन्हें पर्याप्त चिकित्सा सुविधा नहीं मिल पा रही है. इस क्रूर हमले ने गांव को मातम में डुबो दिया है जहां लोग अपने प्रियजनों की तलाश में भटक रहे हैं.

बढ़ती हिंसा और खाद्य संकट का खतरा

बेन्यू राज्य में इस तरह के हमले हाल के महीनों में तेजी से बढ़े हैं. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चेतावनी दी है कि बंदूकधारी बिना किसी डर के हत्याएं कर रहे हैं जिससे क्षेत्र में अराजकता का माहौल है. इन हमलों का सबसे ज्यादा असर किसान समुदाय पर पड़ रहा है जो इस क्षेत्र की आर्थिक रीढ़ हैं. हिंसा के कारण हजारों लोग अपने घरों को छोड़कर विस्थापित हो गए हैं जिससे खाद्य सुरक्षा पर गंभीर संकट मंडरा रहा है. संगठन ने कहा, ज्यादातर पीड़ित किसान हैं और उनकी आजीविका छिन जाने से क्षेत्र में भुखमरी का खतरा बढ़ सकता है.

चरवाहों और किसानों के बीच तनाव

नाइजीरिया के मध्य और उत्तरी क्षेत्रों में चरवाहों और किसानों के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है. यह तनाव जमीन और पानी जैसे संसाधनों पर नियंत्रण को लेकर है, जो अक्सर हिंसक झड़पों में बदल जाता है. येलेवाटा गांव में हुआ यह हमला भी संभवतः इसी तनाव का परिणाम हो सकता है, हालांकि हमलावरों की पहचान और उनके मकसद के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. पिछले महीने भी बेन्यू के ग्वेर वेस्ट जिले में संदिग्ध चरवाहों ने हमला कर 42 लोगों की हत्या कर दी थी, जो इस क्षेत्र में बढ़ती अस्थिरता का संकेत है.