Iran missile hit israel kirya compound: तेल अवीव: शनिवार तड़के ईरान ने इजरायल पर जवाबी हमला किया, जिसमें तेल अवीव स्थित इजरायल के सैन्य मुख्यालय किरया कंपाउंड को निशाना बनाया गया. यह हमला शुक्रवार सुबह इजरायल द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले का प्रत्युत्तर माना जा रहा है, जिसमें कई ईरानी सैन्य अधिकारी मारे गए थे. ईरान ने सैकड़ों मिसाइलों, विशेष रूप से हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइलों, का उपयोग कर इजरायल के रक्षा तंत्र को भेदने में सफलता हासिल की, जो तेहरान के लिए एक बड़ी सैन्य उपलब्धि है.
किरया कंपाउंड, जिसे 'इजरायल का पेंटागन' कहा जाता है, इजरायली रक्षा बलों का कैंप राबिन और तेल अवीव जिले का सरकारी केंद्र है. यह इजरायल के सैन्य समन्वय, खुफिया संचालन और निर्णय लेने की प्रक्रियाओं का मुख्य केंद्र है. ईरान का इस अति-संवेदनशील सैन्य परिसर पर हमला इजरायल की बेंजामिन नेतन्याहू सरकार के लिए एक गंभीर चुनौती है. अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने हमले की पुष्टि की है, जिसमें न्यूयॉर्क टाइम्स के वीडियो फुटेज में मार्गनिट टॉवर के पास कम से कम एक मिसाइल दिखाई दी.
All that yap about “human shields” and look where they place their air defence…
— DocReQ (@DocReQIsBack) June 14, 2025
Honestly these people never fail to surprise me. 🤬
Vid: The moment Iran targeted the Israeli Ministry of Defense headquarters in Tel Aviv as part of the first salvo. pic.twitter.com/z2uQKoI3v4
ईरानियों ने बैलिस्टिक मिसाइलों की तीन लहरों के साथ किया हमला
फॉक्स न्यूज के संवाददाता ट्रे यिंगस्ट ने तेल अवीव से बताया, "ईरानियों ने बैलिस्टिक मिसाइलों की तीन लहरों के साथ हमला किया है. यह इजरायल का पेंटागन किरया है। इस परिसर की एक इमारत को मिसाइल से निशाना बनाया गया. यहां ये बात महत्वपूर्ण है कि ईरान ने इजराइल के रक्षा प्रतिष्ठान को निशाना बनाया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो सकती है.'' बता दें इजरायल का 'किरया कंपाउंड' सैन्य अभियानों का सेंटर है ये वहीं जगह हैं जहां जनरल स्टाफ और प्रमुख कमांड सुविधाएं रहती हैं. यह देश के सबसे सुरक्षित और भारी पहरे वाले स्थानों में से एक है। ईरान का इस परिसर पर हमला न केवल सैन्य दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह तेहरान का एक प्रतीकात्मक संदेश भी है, जो इजरायल की सैन्य अजेयता को चुनौती देता है।
इजरायल को कितना हुआ नुकसान
हालांकि किरया कंपाउंड में जनहानि की कोई पुष्टि नहीं हुई है, तेल अवीव के आसपास के क्षेत्रों में नुकसान और चोटें दर्ज की गई हैं। फॉक्स न्यूज के अनुसार, मिसाइल हमले से साइट को काफी क्षति पहुंची है। इजरायली सैन्य प्रवक्ता एफ्फी डेफ्रिन को अपनी प्रेस ब्रीफिंग बीच में रोकनी पड़ी, जो स्थिति की गंभीरता को दर्शाता है.