विदेश घूमने जाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन अगर वहां की जमीन पर कोई गलती हो जाए, तो वो सपना एक झटके में बुरे सपने में बदल सकता है.ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका घूमने गई एक भारतीय महिला के साथ, जिसे एक स्टोर से चोरी के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया गया.अब न सिर्फ उसकी गिरफ़्तारी हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को और तूल दे दिया है.
अवलानी नाम की ये भारतीय महिला अमेरिका के एक लोकप्रिय स्टोर ‘टारगेट’ से लगभग 1,000 डॉलर यानी करीब 1.1 लाख रुपये का सामान चोरी करते हुए पकड़ी गई.वह अधिकारियों से पैसे देने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसे माफ़ नहीं किया.अब उसके वीज़ा और भविष्य की अमेरिका यात्राओं पर भी संकट मंडरा रहा है.
वीडियो के मुताबिक महिला ने स्टोर में 7 घंटे बिताए, और फिर चोरी के इरादे से बाहर निकलने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह कहती रही कि वह अब पेमेंट करना चाहती है. लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा – 'अब बहुत देर हो चुकी है.'
ऐसे मामलों में अमेरिका की पुलिस सख्त रवैया अपनाती है. चोरी चाहे पहली बार हो या गलती से हुई हो, गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई तय मानी जाती है. इसका वीडियो भी सामने आया है.
An Indian woman spent 7 hours at a US Target store filling her basket with thousands of dollars worth of merchandise. She walked out without paying and when she was caught, she played dumb. Typical 3rd world thief and scammer!#deport pic.twitter.com/xoRtPbH6tO
— Curious George (@01CuriousGeorge) July 14, 2025
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि चोरी जैसे ‘नैतिक पतन’ से जुड़े अपराध वीजा धारकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.अगर कोई छात्र या विज़िटर वीज़ा पर है और इस तरह की हरकत में पकड़ा जाता है, तो उसका वीज़ा कैंसल हो सकता है और भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर भी रोक लग सकती है.ऐसे केस विदेशियों के लिए बहुत गंभीर माने जाते हैं.
इस वायरल वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.कुछ लोग इसे सांस्कृतिक गलती बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरे भारतीय समुदाय की छवि पर बुरा असर डालने वाला मामला कह रहे हैं.लोगों का कहना है कि विदेशों में भारतीयों को पहले से ही बहुत कुछ झेलना पड़ता है, ऐसे में किसी एक की गलती सभी के लिए परेशानी बन जाती है