menu-icon
India Daily

'चोरी की सैर पड़ गई भारी!' अमेरिका में भारतीय महिला टारगेट स्टोर से पकड़ी गई रंगेहाथ, वीजा पर खतरा

इस वायरल वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.कुछ लोग इसे सांस्कृतिक गलती बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरे भारतीय समुदाय की छवि पर बुरा असर डालने वाला मामला कह रहे हैं.लो

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
'Stolen trip proved costly!' Indian woman caught red handed in Target store in US, visa at risk
Courtesy: X

विदेश घूमने जाना हर किसी का सपना होता है, लेकिन अगर वहां की जमीन पर कोई गलती हो जाए, तो वो सपना एक झटके में बुरे सपने में बदल सकता है.ऐसा ही कुछ हुआ अमेरिका घूमने गई एक भारतीय महिला के साथ, जिसे एक स्टोर से चोरी के आरोप में रंगेहाथ पकड़ लिया गया.अब न सिर्फ उसकी गिरफ़्तारी हुई, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मामले को और तूल दे दिया है.

अवलानी नाम की ये भारतीय महिला अमेरिका के एक लोकप्रिय स्टोर ‘टारगेट’ से लगभग 1,000 डॉलर यानी करीब 1.1 लाख रुपये का सामान चोरी करते हुए पकड़ी गई.वह अधिकारियों से पैसे देने की गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस ने उसे माफ़ नहीं किया.अब उसके वीज़ा और भविष्य की अमेरिका यात्राओं पर भी संकट मंडरा रहा है.

टारगेट में 7 घंटे, फिर चोरी और पकड़ में आई प्लानिंग

वीडियो के मुताबिक महिला ने स्टोर में 7 घंटे बिताए, और फिर चोरी के इरादे से बाहर निकलने की कोशिश की. जब पुलिस ने उसे रोका तो वह कहती रही कि वह अब पेमेंट करना चाहती है. लेकिन अधिकारियों ने साफ कहा – 'अब बहुत देर हो चुकी है.'

ऐसे मामलों में अमेरिका की पुलिस सख्त रवैया अपनाती है. चोरी चाहे पहली बार हो या गलती से हुई हो, गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई तय मानी जाती है. इसका वीडियो भी सामने आया है. 

 

वीजा हो सकता है रद्द, अमेरिका में एंट्री भी बंद

कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि चोरी जैसे ‘नैतिक पतन’ से जुड़े अपराध वीजा धारकों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकते हैं.अगर कोई छात्र या विज़िटर वीज़ा पर है और इस तरह की हरकत में पकड़ा जाता है, तो उसका वीज़ा कैंसल हो सकता है और भविष्य में अमेरिका में प्रवेश पर भी रोक लग सकती है.ऐसे केस विदेशियों के लिए बहुत गंभीर माने जाते हैं.

सोशल मीडिया पर बहस – सहानुभूति या शर्मिंदगी?

इस वायरल वीडियो को अब तक 8 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं.कुछ लोग इसे सांस्कृतिक गलती बता रहे हैं, तो कुछ इसे पूरे भारतीय समुदाय की छवि पर बुरा असर डालने वाला मामला कह रहे हैं.लोगों का कहना है कि विदेशों में भारतीयों को पहले से ही बहुत कुछ झेलना पड़ता है, ऐसे में किसी एक की गलती सभी के लिए परेशानी बन जाती है