menu-icon
India Daily
share--v1

भारत ने समुद्री डाकुओं से बचाया जहाज, इस देश ने की जमकर तारीफ

Gulf Of Aden News: भारतीय नौसेना ने सोमालियाई समुद्री लुटेरों से एक जहाज को सुरक्षित बचाया है. इस जहाज पर क्रू मेंबर सहित कुल 17 लोग सवार थे. भारतीय नेवी के इस ऑपरेशन को काफी सराहना मिली है.

auth-image
India Daily Live
MV Ruen Rescued By Indian Navy

Gulf Of Aden News: भारतीय नौसेना के समुद्री डाकुओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों के कारण पूरी दुनिया में जय-जयकार हो रही है. भारतीय नेवी ने तीन माह पहले अदन की खाड़ी से हाईजैक हुए जहाज एमवी रुएन को सुरक्षित बचा लिया है. जहाज पर सवार चालक दल के 17 लोगों को बचा लिया है. इस पर बुल्गारिया के सात नागरिक सवार थे. नौसेना के मार्कोज कमांडो ने उनका सुरक्षित रेस्क्यू किया है. भारतीय नौसैनिकों के पराक्रम को बुल्गारिया ने सराहा है. 

बुल्गारिया की विदेश मंत्री मारिया ग्रेबियल ने एक्स पर लिखा कि वह भारतीय नेवी के इस ऑपरेशन के प्रति अपना आभार प्रकट करती हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में पीएम मोदी, विदेश मंत्री जयशंकर को भी टैग किया और बेहतरीन प्रयास के लिए धन्यवाद दिया. इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने जवाब दिया कि दोस्त आखिर होते किस लिए हैं...


भारतीय नेवी ने लगभग 40 घंटे तक चले ऑपरेशन में सोमालियाई डाकुओं के कब्जे से इस जहाज को छुड़ाने में सफलता हासिल कर ली. भारतीय नौसेना के मार्कोज कमांडोज के आगे 35 सोमालियाई लुटेरों ने अपने घुटने टेक दिए. इस ऑपरेशन को भारतीय समुद्र तट से लगभग 1400 किमी की दूरी पर अंजाम दिया गया. नेवी के इस ऑपरेशन में पी8आई समुद्री पेट्रोलिंग जहाज, आईएनएस कोलकाता और सुभद्रा युद्धपोत ने महती भूमिका अदा की. 

सोमालियाई डाकुओं ने इस जहाज का 14 दिसंबर को हाईजैक किया था. इसके बाद वे इस जहाज का प्रयोग दूसरे मालवाहक जहाजों पर हमला करने के लिए करना चाहते थे. भारतीय नेवी को जब इसकी जानकारी लगी तो कार्रवाई की योजना बनाई गई. भारतीय नेवी का हेलीकॉप्टर जब एमवी रुएन की रेकी करने पहुंचा तभी डाकुओं ने भारतीय हेलीकॉप्टर पर फायरिंग शुरु कर दी. सोमालियाई डाकुओं के पास पोत के कई हिस्सों में हथियार मौजूद थे.