India Canada Ties: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कड़वाहट भी देखने को मिली है. हालांकि, लंबे समय के बाद इस मसले पर भारत के राजदूत ने प्रतिक्रिया दी है.
कनाडा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच भी पूरी नहीं हुई, इसके बाद भी भारत पर उसकी हत्या के आरोप लगाए गए. वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली ट्रूडो सरकार के लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.
भारतीय राजदूत वर्मा ने कहा कि भारत से पहले सहयोग करने के लिए कहा गया था मगर आप यदि उनके बयानों को देखेंगे तो पाएंगे कि जांच होने से पहले ही आपको दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें बेहतर यही होगा कि उनकी ओर से सहयोग किया जाए. वर्मा ने आगे कहा कि इससे संबंधित कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो हम इस पर अमल करेंगे.
आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए थे. हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.
आरोप लगाने के बाद कनाडा ने देश में एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. हालांकि, इस पर भारत ने एक्शन लेते हुए कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और 41 अधिकारियों को वापस कनाडा जाने को कहा. इसके अलावा भारत की ओर से वीजा पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.