menu-icon
India Daily

India Canada Ties: 'बगैर कोई सबूत सौंपे भारत पर लगाए गए आरोप', निज्जर हत्याकांड पर बोले भारतीय राजदूत

India Canada Ties: भारत और कनाडा के बीच चल रहे राजनयिक विवाद पर कनाडा में भारत के राजदूत संजय वर्मा ने प्रतिक्रिया दी है.

Shubhank Agnihotri
Edited By: Shubhank Agnihotri
India Canada Ties: 'बगैर कोई सबूत सौंपे भारत पर लगाए गए आरोप', निज्जर हत्याकांड पर बोले भारतीय राजदूत

India Canada Ties: खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर भारत और कनाडा के बीच संबंधों में कड़वाहट भी देखने को मिली है. हालांकि, लंबे समय के बाद इस मसले पर भारत के राजदूत ने प्रतिक्रिया दी है.


भारत सरकार कर रही है जांच 


कनाडा में भारतीय राजदूत संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच भी पूरी नहीं हुई, इसके बाद भी भारत पर उसकी हत्या के आरोप लगाए गए. वर्मा ने कहा कि नई दिल्ली ट्रूडो सरकार के लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है.

बगैर जांच के ही दोषी करार दिया 


भारतीय राजदूत वर्मा ने कहा कि भारत से पहले सहयोग करने के लिए कहा गया था मगर आप यदि उनके बयानों को देखेंगे तो पाएंगे कि जांच होने से पहले ही आपको दोषी ठहराया जा चुका है. इसमें बेहतर यही होगा कि उनकी ओर से सहयोग किया जाए. वर्मा ने आगे कहा कि इससे संबंधित कुछ भी संदिग्ध दिखता है तो हम इस पर अमल करेंगे.

जानें क्या है मामला?

आपको बता दें कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की इस साल 18 जून को एक गुरुद्वारे के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत की भूमिका पर सवाल खड़े किये थे. उन्होंने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के लिए भारतीय एजेंटों के शामिल होने के आरोप लगाए थे. हालांकि भारत ने कनाडा के इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था.


भारत ने की जवाबी कार्रवाई 


आरोप लगाने के बाद कनाडा ने देश में एक भारतीय राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया था. हालांकि, इस पर भारत ने एक्शन लेते हुए कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और 41 अधिकारियों को वापस कनाडा जाने को कहा. इसके अलावा भारत की ओर से वीजा पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः USA Indian Doctor: 'हिंदू धर्म नहीं, जीवनशैली है', सनातन के लिए करोड़ों रुपये दान देंगे अमेरिका में रहने वाले भारतवंशी मिहिर मेघानी