menu-icon
India Daily

'पीएम मोदी भारत के लिए सबसे अच्छा कर रहे हैं, आपसे समझने की उम्मीद नहीं', अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन की राहुल गांधी को दो दूक

Mary Millben on PM Modi: अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं और वे दीर्घकालिक कूटनीति को समझते हैं.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
'पीएम मोदी भारत के लिए सबसे अच्छा कर रहे हैं, आपसे समझने की उम्मीद नहीं', अमेरिकी सिंगर मैरी मिलबेन की राहुल गांधी को दो दूक
Courtesy: Pinterest and x

Mary Millben on PM Modi: अमेरिकी गायिका और सांस्कृतिक राजदूत मैरी मिलबेन ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के हित में काम कर रहे हैं और वह दीर्घकालिक रणनीति व कूटनीति को भली-भांति समझते हैं. मैरी ने राहुल गांधी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने पीएम मोदी को डोनाल्ड ट्रंप से डरने वाला बताया था.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, 'आप गलत हैं राहुल गांधी. प्रधानमंत्री मोदी किसी से नहीं डरते. वे वही करते हैं जो भारत के लिए सबसे अच्छा है-ठीक उसी तरह जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति अपने देश के हितों को प्राथमिकता देते हैं.' मिलबेन की यह टिप्पणी राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को ट्रंप के इस दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्र की आलोचना करने के बाद आई है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद करने पर सहमत हो गया है.

'प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डर'

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'X' पर मिलबेन ने लिखा: "आप गलत हैं @RahulGandhi. प्रधानमंत्री @narendramodi राष्ट्रपति ट्रंप से नहीं डरते. प्रधानमंत्री मोदी दीर्घकालिक रणनीति को समझते हैं और अमेरिका के साथ उनकी कूटनीति रणनीतिक है. जिस तरह @POTUS हमेशा अमेरिका के हितों को सर्वोपरि रखेंगे, उसी तरह प्रधानमंत्री मोदी भी वही करेंगे जो भारत के लिए सबसे अच्छा होगा. और मैं इसकी सराहना करता हूँ. राष्ट्राध्यक्ष यही करते हैं. वे वही करते और कहते हैं जो उनके देश के लिए सबसे अच्छा होता है."

 

'आई हेट इंडिया' टूर पर वापस लौट जाएं'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे उम्मीद नहीं है कि आप इस तरह के नेतृत्व को समझ पाएंगे क्योंकि आपमें भारत का प्रधानमंत्री बनने लायक कुशाग्र बुद्धि नहीं है. बेहतर होगा कि आप अपने 'आई हेट इंडिया' टूर पर वापस लौट जाएं, जिसके दर्शक सिर्फ आप ही हैं.'

मैरी मिलबेन के बारे में

मैरी मिलबेन एक अमेरिकी गायिका, अभिनेत्री और सांस्कृतिक राजदूत हैं. उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री मोदी से जून 2023 में मुलाकात की थी, जब वह अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे. उन्होंने 2023 में वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग में भारतीय राष्ट्रगान प्रस्तुत किया. अपने प्रदर्शन के बाद, उन्होंने पीएम मोदी के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया, जिससे मीडिया का भारी ध्यान आकर्षित हुआ.

उनकी यह प्रतिक्रिया ट्रंप के बयान के बाद राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी पर की गई टिप्पणी के बाद आई है. ट्रम्प ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान व्यक्ति और भारत को एक अविश्वसनीय देश बताया और कहा कि वह मलेशिया में आगामी आसियान शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री से मिलने के लिए तैयार हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा, हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह समझते हैं कि ऐसा तुरंत नहीं किया जा सकता.

राहुल गांधी का पोस्ट

ट्रंप के दावों पर प्रतिक्रिया देते हुए राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'पीएम मोदी ट्रंप से डरे हुए हैं.' विपक्ष के नेता ने आगे कहा, '1. ट्रंप को यह निर्णय लेने और घोषणा करने की अनुमति दी कि भारत रूसी तेल नहीं खरीदेगा. 2. बार-बार की अनदेखी के बावजूद बधाई संदेश भेजते रहे. 3. वित्त मंत्री की अमेरिका यात्रा रद्द कर दी. 4. शर्म अल-शेख में शामिल नहीं हुए. 5. ऑपरेशन सिंदूर पर उनका विरोध नहीं किया.'