menu-icon
India Daily

ट्रंप के ट्रेड वॉर के बीच भारत का दिखेगा दबदबा, पुतिन के साथ जेलेंस्की भी करेंगे India का दौरा

भारत और रूस के बीच दोस्ती का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं. चाहे वह सैन्य सहयोग हो, तकनीकी सहायता हो, या फिर वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन, रूस ने हमेशा भारत के साथ मजबूती से कदम मिलाए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
modi with zelensky
Courtesy: Social Media

India-Ukraine relations: भारत की विदेश नीति हमेशा से संतुलन और तटस्थता का प्रतीक रही है. एक ओर जहां भारत और रूस की दोस्ती दशकों पुरानी और अटूट है, वहीं दूसरी ओर भारत ने युद्धग्रस्त यूक्रेन के साथ भी अपने संबंधों को संतुलित रखा है. यह कूटनीतिक कौशल भारत को वैश्विक मंच पर एक जिम्मेदार और निष्पक्ष देश के रूप में स्थापित करता है. इस साल के अंत में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे की चर्चा जोरों पर है, तो वहीं यूक्रेन के राजदूत ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के संभावित भारत दौरे का संकेत दिया है.

भारत और रूस के बीच दोस्ती का इतिहास किसी परिचय का मोहताज नहीं. चाहे वह सैन्य सहयोग हो, तकनीकी सहायता हो, या फिर वैश्विक मंचों पर एक-दूसरे का समर्थन, रूस ने हमेशा भारत के साथ मजबूती से कदम मिलाए हैं. खासकर उन मौकों पर, जब भारत को पश्चिमी देशों, विशेषकर अमेरिका से, दबाव का सामना करना पड़ा है, रूस ने भारत का साथ दिया है. दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा, और व्यापार जैसे क्षेत्रों में सहयोग लगातार बढ़ रहा है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन का आगामी भारत दौरा इस दोस्ती को और मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा.

दूसरी ओर, भारत ने यूक्रेन के साथ भी अपने संबंधों को संवेदनशीलता और संतुलन के साथ निभाया है. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच भारत ने तटस्थता की नीति अपनाते हुए दोनों देशों के साथ अपने रिश्तों को बनाए रखा है. हाल ही में, यूक्रेन के स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर दिल्ली के कुतुब मीनार को यूक्रेनी झंडे के रंगों से रोशन किया गया. यह भारत की ओर से एक प्रतीकात्मक कदम था, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते संबंधों को दर्शाता है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का दिया न्योता

यूक्रेन के राजदूत ऑलेक्जेंडर पोलिशचुक ने हाल ही में कहा कि भारत और यूक्रेन के बीच भविष्य की रणनीतिक साझेदारी की दिशा में काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. यह साझेदारी न केवल व्यापार और तकनीकी क्षेत्रों में होगी, बल्कि मानवीय सहायता और शांति प्रयासों में भी भारत की भूमिका को रेखांकित करेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की को भारत आने का न्योता दिया है, जो दोनों देशों के बीच बढ़ते विश्वास का प्रतीक है.

पुतिन का भारत दौरा

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे को लेकर काफी चर्चा है. पुतिन का दौरा ऐसे समय में होने जा रहा है जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर नाराजगी जताई है. ट्रंप ने भारत पर टैरिफ 50% तक बढ़ा दिया. भारत ने इसे तर्कहीन बताया है और पीछे हटने से साफ मना कर दिया है.