menu-icon
India Daily
share--v1

अल्पसंख्यकों और धार्मिक भेदभाव के मामले में भारत के सीरिया और अफगानिस्तान जैसे हालात, अमेरिका ने दी सुधरने की चेतावनी

भारत में अल्पसंख्यक और धार्मिक भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका ने भारत को धमकी देने का प्रयास किया है. यूएस के अंतरराष्‍ट्रीय धार्मिक स्‍वतंत्रता आयोग (USCIRF) के प्रमुख रब्‍बी अब्राहम कूपर ने दावा किया है कि भारत में धार्मिक भेदभाव अब तक के सबसे भयावह स्तर पर पहुंच गया है.

auth-image
Vineet Kumar
अल्पसंख्यकों और धार्मिक भेदभाव के मामले में भारत के सीरिया और अफगानिस्तान जैसे हालात, अमेरिका ने दी सुधरने की चेतावनी

 

नई दिल्लीः भारत में अल्पसंख्यक और धार्मिक भेदभाव से जुड़े मुद्दों पर अमेरिका ने भारत को धमकी देने का प्रयास किया है. यूएस के अंतरराष्‍ट्रीय धार्मिक स्‍वतंत्रता आयोग (USCIRF) के प्रमुख रब्‍बी अब्राहम कूपर ने दावा किया है कि भारत में धार्मिक भेदभाव अब तक के सबसे भयावह स्तर पर पहुंच गया है. उन्होंने धमकी भरे लहजे में यह भी कहा कि भारत में यदि यह हालात जल्द नहीं सुधरे तो अमेरिका की सरकार को भारत पर प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार रहना चाहिए.


बढ़ता जा रहा भेदभाव

USCIRF के प्रमुख ने कहा है कि भारत में अल्पसंख्यकों के साथ होने वाले भेदभाव और उनके साथ हो रही ज्यादती को लेकर अमेरिका चिंतित है. भारत को इनके प्रति अपने रुख में बदलाव लाना होगा. भारत ने पहले की तुलना में इस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने कहा कि भारत में धार्मिक रूप से पीड़ित लोगों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जो लोकतंत्र और मानव विकास के लिहाज से कतई ठीक नहीं है.

 

विशेष चिंता सूची में डाल देना चाहिए
रब्बी कूपर ने कहा कि धार्मिक भेदभाव को किसी तरह का समर्थन नहीं मिलना चाहिए. इस तरह का भेदभाव राष्ट्रीय गौरव का रूप न ले हमें यह सुनिश्चित करना होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत, अफगानिस्तान, सारिया, नाइजीरिया और वियतनाम जैसे देशों को अमेरिकी सरकार को विशेष चिंता वाले देशों की सूची में डाल देना चाहिए.

 

बैन लगाने की सिफारिश की

अमेरिकी आयोग के चीफ ने उन भारतीय अधिकारियों और एजेंसियों पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की, जो कथित तौर पर धार्मिक संवतंत्रता के उल्लंघन में शामिल हैं. आपको बता दें कि हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे पर पूर्व अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे भेदभाव को लेकर सवाल उठाए थे.

 

यह भी पढ़ेंः  बुरे फंसे इमरान, महिला जज से मांग रहे माफी, कहा मेरा बातों का मुझे….