menu-icon
India Daily

'अगर हमें भारत से खतरा...तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे', अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे पाक आर्मी चीफ ने दी परमाणु हमले की धमकी

मुनीर ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के रुख की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी दी, "हम भारत के डैम बनने का इंतजार करेंग और जब वह ऐसा करेगा, तो 10 मिसाइलों से उसे नष्ट कर देंगे."

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
If we think we are going down Pakistan Army Chief Asim Munir  threatened a nuclear attack on US visi

पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर ने अपनी हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान भारत के खिलाफ फिर से गीदड़ भभकी दी है. उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में भारत के साथ युद्ध में पाकिस्तान को अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, हम आधा विश्व ले डूबेंगे क्योंकि हम खुद एक परमाणु संपन्न देश हैं.

भारत पर साधा निशाना

मुनीर ने तम्पा में आयोजित डिनर में कहा, "हम एक परमाणु राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे." 

सिंधु जल समझौते पर भारत को घेरा

मुनीर ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत के रुख की आलोचना की. उन्होंने चेतावनी दी, "हम भारत के डैम बनने का इंतजार करेंगे, और जब वह ऐसा करेगा, तो 10 मिसाइलों से उसे नष्ट कर देंगे." उन्होंने आगे कहा, "सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है. हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है, अलहमदुलिल्लाह." मुनीर ने दावा किया कि भारत द्वारा संधि को निलंबित करने से 25 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं.