menu-icon
India Daily

Israel Hamas War: जंग के बीच गाजा के अल शिफा अस्पताल में IDF ने खोजी 55 मीटर लंबी सुरंग, हमास का इंकार

Israel Hamas War: गाजा पट्टी के इलाकों में इजरायली कार्रवाई जारी है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से हमास की 55 मीटर लंबी सुरंग को खोजा है.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Israel Hamas War: जंग के बीच गाजा के अल शिफा अस्पताल में IDF ने खोजी 55 मीटर लंबी सुरंग, हमास का इंकार

Israel Hamas War: गाजा पट्टी के इलाकों में इजरायली कार्रवाई जारी है. इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया है कि उसने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल शिफा से हमास की 55 मीटर लंबी सुरंग को खोजा है. इजरायली सेना ने दावा किया कि इस सुरंग में एक सैनिक और दो विदेशी बंधकों को कैद करके रखा गया था. इजरायली सेना ने इस सुरंग को लेकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है. सेना ने कहा है कि यह सुरंग अल शिफा अस्पताल परिसर के नीचे 10 मीटर गहराई तक खोदी गई थी.

 

बीते हफ्ते ही इजरायली सैन्य बलों ने अल-शिफा अस्पताल पर अपना कब्जा जमा लिया था. इसके बाद इजरायली सेना ने कई सबूत पेश करते हुए कहा था कि अस्पताल के नीचे बंकर में हमास के आतंकी अपना ऑपरेशन चला रहे थे.

 

हमने नहीं बनाई सुरंग


समाचार एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, हमास ने कहा कि यह सही है कि गाजा के अधिकांश हिस्सों में उसने सुरंगों का जाल बिछाया है. उसके पास सुरंगों, बंकरों, और एक्सेस शाफ्ट का एक नेटवर्क है लेकिन अल-शिफा अस्पताल के भीतर उन्होंने इस तरह की कोई भी सुरंग नहीं बनाई है.

बंधकों को खोज रहा इजरायल

इजरायली सेना अल-शिफा अस्पताल में अपने सभी नागरिकों को ढूंढ रहा है जिसे हमास ने 7 अक्टूबर के हमले के बाद किडनैप कर लिया था. हाल ही में इजरायली सेना को अल-शिफा के नजदीक एक बंधक महिला का शव मिला था. इस पर इजरायल ने दावा किया था कि महिला का नाम नोआ मार्सियानो था और वह इजरायली सेना की सिपाही थी. हालांकि हमास ने इजरायल के आरोपों से इंकार किया है, उसने कहा कि नोआ मार्सियानो की मौत इजरायली हमलों की वजह से हुई है. 

 


बंधको को लाए अस्पताल

इजरायली डिफेंस फोर्स ने दावा किया कि हमास ने सात अक्टूबर के हमले में बंधक बनाए गए लोगों को गाजा शहर के अल-शिफा अस्पताल ले गए थे. आईडीएफ ने अपने सोशल मीडिया पोर्टल पर बंधकों से जुड़ी एक वीडियो पोस्ट की. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की शर्ट पहने व्यक्ति को पांच लोग घसीट रहे हैं. इस क्लिप में तीन-चार हथियारबंद लोग भी दिखाई दे रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ेंः ईरान के सुप्रीम लीडर की इस्लामिक देशों से अपील, इजरायल के साथ खत्म करें अपने राजनयिक संबंध