menu-icon
India Daily

सीजफायर टूटा, अफगान-पाक बॉर्डर पर दोनों तरफ से दागे जा रहे रॉकेट; रातोंरात खाली हुए तालिबान के कई गांव

अफगानिस्तान और पाकिस्तान की स्पिन बोलदक सीमा पर भारी फायरिंग शुरू हो गई है. पाकिस्तान की ओर से ग्रेनेड और मोर्टार दागे जाने के बाद अफगान सेना ने जवाबी कार्रवाई की है.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Afghanistan-Pakistan border India daily
Courtesy: @ElianPeltier and @RealWahidaAFG x account

नई दिल्ली: अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर एक बार फिर तनाव खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है. कंधार प्रांत के स्पिन बोलदक इलाके में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भारी फायरिंग जारी है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान की ओर से अचानक ग्रेनेड और मोर्टार दागे गए, जिसके बाद अफगान बलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की. फायरिंग इतनी तीव्र है कि सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों में दहशत फैल गई है और कई परिवार अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हो गए हैं.

अफगान बॉर्डर पुलिस के प्रवक्ता अबेदुल्लाह फारूकी ने दावा किया कि झड़प की शुरुआत पाकिस्तान की तरफ से हुई. उनके अनुसार अफगान सैनिक संघर्षविराम का पालन कर रहे थे, लेकिन पाकिस्तानी फोर्सेज ने अचानक ग्रेनेड फेंककर सीजफायर तोड़ दिया. फारूकी ने कहा कि जब पाकिस्तान की ओर से हमला तेज हुआ, तब अफगान सैनिकों ने भी जवाबी फायरिंग की. इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों ने गोलियों से लेकर रॉकेट जैसे भारी हथियारों का इस्तेमाल शुरू कर दिया. 

स्थानीय लोगों ने क्या बताया?

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई मोर्टार शेल सीधे नागरिक इलाकों में गिरे, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और लोग दहशत में इधर-उधर भागते रहे. स्पिन बोलदक हमेशा से विवादित क्षेत्र रहा है. यह डूरंड लाइन के पास स्थित एक महत्वपूर्ण बॉर्डर पॉइंट है, जहां व्यापार और आवाजाही लगातार होती रहती है. यहां पहले भी कई बार झड़पें हो चुकी हैं. इस बार स्थानीय सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से फायरिंग की तीव्रता पहले की तुलना में अधिक है और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया जा रहा है. 

क्यों हुई झड़प?

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि झड़प किस कारण भड़की, लेकिन दोनों देशों के बीच डूरंड लाइन को लेकर लंबे समय से विवाद जारी है. अफगानिस्तान इस सीमा को मानने से इनकार करता है, जबकि पाकिस्तान इसे आधिकारिक सीमा मानता है. यही विवाद समय-समय पर फायरिंग और तनाव का कारण बन जाता है. तालिबानी प्रशासन की ओर से अभी कोई विस्तृत बयान नहीं आया है, लेकिन स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है.

मेडिकल टीमों को अलर्ट पर रखा गया है और सीमावर्ती इलाकों में एंबुलेंस भेजी गई हैं. लगातार गोलीबारी के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं और लोगों को डर है कि संघर्ष और तेज हो सकता है. सीमा के दोनों ओर तनाव बढ़ने से हालात बेहद संवेदनशील बने हुए हैं.