menu-icon
India Daily

24 घंटे में 1057 पुरुषों के साथ सेक्स करने वाली एडल्ट मॉडल गिरफ्तार, जानें किस 'कांड' से सनसनी फैलाकर तोड़ा देश का कानून

दुनिया भर में अपने “बैंग बस” टूर के लिए प्रसिद्ध बॉनी पर आरोप है कि उन्होंने इंडोनेशिया के कड़े अश्लीलता कानूनों का उल्लंघन किया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Bonnie Blue Arrested in Bali for her Bang Bus tour
Courtesy: @AVGirl4Life

24 घंटे में 1057 पुरुषों के साथ सेक्स करने का रिकॉर्ड बनाने वाली ब्रिटिश कंटेंट क्रिएटर बॉनी ब्लू को बाली में उनके कथित “बैंग बस” टूर के कारण गिरफ्तार किया गया है. इंडोनेशियाई कानूनों के उल्लंघन के आरोपों के चलते उन्हें देश से निष्कासन का सामना करना पड़ सकता है.

बाली में विवादास्पद सोशल मीडिया स्टार बॉनी ब्लू की गिरफ्तारी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मचा दी है. दुनिया भर में अपने “बैंग बस” टूर के लिए प्रसिद्ध बॉनी पर आरोप है कि उन्होंने इंडोनेशिया के कड़े अश्लीलता कानूनों का उल्लंघन किया. ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन में पहले भी विवादों में रही बॉनी इस बार बाली पुलिस की रडार पर तब आईं, जब स्थानीय अधिकारियों ने कथित तौर पर उन्हें एक पुलिस स्टेशन में पूछताछ के लिए रोका. अब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तेज हो गई है.

बाली में पुलिस हिरासत में बॉनी ब्लू

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बॉनी ब्लू को बाली पुलिस ने कथित 'अश्लील गतिविधियों' के चलते रोका. बताया गया कि वह अपने टूर के तहत एक स्थानीय वैन का उपयोग कर रही थीं, जिसे उन्होंने “बैंग बस” के रूप में तैयार किया था. पुलिस का कहना है कि यह गतिविधि देश के कानूनों के तहत पूरी तरह प्रतिबंधित है.

इंडोनेशिया के कड़े कानूनों का उल्लंघन

इंडोनेशिया में अश्लील कंटेंट बनाना, फैलाना या सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करना सख्त अपराध माना जाता है. अधिकारियों के अनुसार, बॉनी की वैन में वीडियो बनाने से जुड़े संसाधन मौजूद थे, जिससे उन पर कानूनी कार्रवाई और संभावित डिपोर्टेशन का खतरा बढ़ गया है.

पहले भी कई देशों में विवादों में रहीं

डर्बीशायर में जन्मीं बॉनी पहले भी ऑस्ट्रेलिया में अपनी विवादित गतिविधियों के चलते बैन हो चुकी हैं. वहां “स्कूलीज” उत्सव के दौरान उनकी मौजूदगी को लेकर काफी हंगामा हुआ था. बावजूद इसके, वह विभिन्न तरीकों से अपनी प्रचार गतिविधियां जारी रखती रही हैं.

वायरल वीडियो से बढ़ा हंगामा

ऑस्ट्रेलिया में फिल्माए गए एक वायरल वीडियो में स्कूली छात्रों को उनके क्रू द्वारा दिए गए टी-शर्ट के लिए पुश-अप चैलेंज करते देखा गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया और बॉनी की मौजूदगी को लेकर विवाद और बढ़ गया.

रिपोर्टों के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में बॉनी की वैन पर उत्साहित युवाओं की भीड़ टूट पड़ी थी. कुछ लोग दरवाजा खींचते और वैन पर चढ़ते दिखाई दिए. उनकी टीम के एक सदस्य ने बताया कि स्थिति “काफी तनावपूर्ण” हो गई थी और उन्हें कुछ लोगों को वैन से खींचकर बाहर निकालना पड़ा.