menu-icon
India Daily

दिल दहला देने वाला Video, कैलिफोर्निया के जंगल की भयानक आग से बचने के लिए शहर की तरफ भागा हिरण का बच्चा

कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग भारी तबाही मचा रहा है. सोशल मीडिया पर लॉस एंजिल्स से आए वीडियो में दिल दलहा देने वाले हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
 California
Courtesy: Social Media

कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग शहर तक पहुंच गई है.  शहर लॉस एंजिल्स में आसमान नारंगी रंग में बदल गया है. जंगल की आग बुधवार को अल्टाडेना, पासाडेना और पैसिफिक पैलिसेड्स के आलीशान इलाकों को चीरते हुए हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई, जहां कई हॉलीवुड हस्तियों के घर हैं.  इस आग से अब तक 4,856 हेक्टेयर इलाका प्रभावित हुआ है और करीब 1100 इमारतें पूरी तरह जल गई हैं. 

सोशल मीडिया पर लॉस एंजिल्स से आए वीडियो में दिल दलहा देने वाले हैं. फुटेज में एक हिरण को अल्ताडेना से भागते हुए दिखाया गया है, जबकि जंगल की आग 10,000 एकड़ से अधिक क्षेत्र को जला रही है.


वीडियो में आग के गोले दिख रहे हैं, जिससे कैलिफोर्निया की सबसे पसंदीदा रियल एस्टेट जलकर राख हो गई. हवाई वीडियो में जो दिखाया गया, उसे  हॉलीवुड हिल्स बताया जो एक विशाल अलाव की तरह दिख रहा था.

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जंगल की आग ने अब तक पांच लोगों की जान ले ली है, सैकड़ों घर जलकर खाक हो गए हैं, जिनमें कुछ मशहूर हस्तियों के घर भी शामिल हैं. हॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता विल रोजर्स का ऐतिहासिक रैन्च हाउस और समाचार पत्र प्रकाशक विलियम रैंडोल्फ हर्स्ट द्वारा 1929 में निर्मित टोपांगा रैन्च मोटल जैसी ऐतिहासिक इमारतें भी जलकर खाक हो गई हैं.

लॉस एंजेलिस शहर पहाड़ों के बीच बसा हुआ है. शहर चीड़ के जंगल से घिरा हुआ है. मंगलवार को चीड़ के सूखें पेड़ जलने से आग शुरू हुई और कुछ ही घंटों में बड़े इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.