menu-icon
India Daily

इजरायल हमले में हमास के 'रॉकेट मैन' की मौत, पीएम नेतन्याहू ने स्वीकारी अपनी नाकामी

इजरायली सेना की ओर से गुरुवार को दक्षिणी गाजा में 48 जगहों पर हवाई हमले किये गए जिनमें 481 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग वो हैं जो इजरायल की उत्तरी गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद यहां आए थे.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
इजरायल हमले में हमास के 'रॉकेट मैन' की मौत, पीएम नेतन्याहू ने स्वीकारी अपनी नाकामी

Israel Hamas War: इजरायल और हमास के बीच पिछले 19 दिनों से खूनी जंग जारी है. इन 19 दिनों में इजराइली सेना ने गाजा की ऊंची ऊंची इमारतों को जमीदोज कर दिया है. हजारों मासूमों की जिंदगियां खत्म हो गई हैं. इस बीच इजरायली सेना ने जानकारी देते हुए कहा कि उसके हमले में हमास का रॉकेट मैन हसन अल अब्दुल्लाह भी मारा गया है.

बताया जा रहा है कि उत्तरी गाजा से इजरायल में जो रॉकेट दागे जा रहे थे उनकी जिम्मेदारी अब्दुल्ला के पास थी. इजरायल की खूफिया एजेंसी  ने इजरायल की सेना को अब्दुल्लाह के ठिकाने की जानकारी दी थी

दक्षिणी गाजा में 48 लोगों की मौत


इजरायली सेना की ओर से गुरुवार को दक्षिणी गाजा में 48 जगहों पर हवाई हमले किये गए जिनमें 481 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोग वो हैं जो इजरायल की उत्तरी गाजा छोड़ने की चेतावनी के बाद यहां आए थे.

इस जंग में अभी तक 7 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है. मरने वालों में 3 हजार बच्चे शामिल हैं.

इजरायली पीएम ने स्वीकार की अपनी नाकामी

इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया है कि इजरायल 7 अक्टूबर को हमास के हमले को रोकने में नाकाम रहा. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में मुझे और सभी को इस हमले का जवाब देना पड़ेगा.

आजादी की जंग लड़ रहा हमास- एर्दोगन


वहीं नाटो देशों के अहम सदस्य तुर्किए के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने हमास का बचाव करते हुए कहा कि हमास आतंकी संगठन नहीं है. वह आजादी की जंग लड़ रहा है. इसके सदस्य आजादी की जंग में हिस्सा लेने वाला मुजाहिदीन हैं जो अपनी जमीन और अपने नागरिकों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.