menu-icon
India Daily

हमास ने 11 साल बाद लौटाया गाजा में मारे गए इजरायली सैनिक का शव, परिवार ने छोड़ दी थी बेटे की आखिरी झलक की उम्मीद

गाज़ा में 2014 के युद्ध के दौरान मारे गए इज़राइली सैनिक हदार गोल्डिन के अवशेष 11 साल बाद इज़राइल को लौटाए गए हैं. अगर डीएनए जांच में यह शरीर गोल्डिन का पाया गया, तो यह उनके परिवार के लिए लंबे दर्द और प्रतीक्षा का अंत होगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
हमास ने 11 साल बाद लौटाया गाजा में मारे गए इजरायली सैनिक का शव, परिवार ने छोड़ दी थी बेटे की आखिरी झलक की उम्मीद
Courtesy: @tomzadok

इज़राइल और हमास के बीच वर्षों से चली आ रही तनातनी के बीच एक मानवीय पहल सामने आई है. गाज़ा में 2014 के युद्ध के दौरान मारे गए इज़राइली सैनिक हदार गोल्डिन का शव अब इज़राइल को सौंपा गया है. गोल्डिन का शव रफ़ा क्षेत्र की एक सुरंग से मिला, जहां वे सीज़फायर के कुछ घंटे बाद ही शहीद हो गए थे. यह मामला न केवल एक सैनिक की वापसी का प्रतीक है, बल्कि एक परिवार के 11 साल पुराने घाव पर मरहम लगाने जैसा भी है.

 रेड क्रॉस के ज़रिए हुआ अवशेषों का हस्तांतरण

रविवार (9 नवंबर 2025) को रेड क्रॉस ने गाज़ा से एक शव प्राप्त किया, जिसके बारे में हमास ने दावा किया कि वह हदार गोल्डिन का है. शव को इज़राइल के राष्ट्रीय फॉरेंसिक संस्थान भेजा गया है, जहां उसकी पहचान की जा रही है. अगर डीएनए रिपोर्ट इसकी पुष्टि करती है, तो यह 2014 के संघर्ष से पहले से गाज़ा में मौजूद आखिरी शव होगा.

 समझौते में अहम प्रगति, पर तनाव बरकरार

अमेरिका की मध्यस्थता से चल रही युद्धविराम प्रक्रिया में इस घटना को बड़ी सफलता माना जा रहा है. हालांकि, इज़राइल का कहना है कि वह "डील के भीतर डील" की अनुमति नहीं देगा. मंत्री गिला गमलियल ने कहा कि समझौते के नियम पहले से तय हैं और उन्हें दोबारा नहीं खोला जाएगा. वहीं, हमास ने अपने फंसे लड़ाकों के लिए किसी नए सौदे की पुष्टि नहीं की है.

 परिवार के लिए खत्म हुआ 11 साल का दर्द

हदार गोल्डिन के परिवार ने 11 वर्षों तक बेटे के शव की वापसी के लिए अभियान चलाया. 2014 में उन्हें केवल उसके कपड़े और प्रार्थना धागे मिले थे, जिनके साथ एक प्रतीकात्मक अंतिम संस्कार हुआ. उसकी मां लिया गोल्डिन ने कहा था कि बेटे का शरीर वापस लाना एक धार्मिक और नैतिक कर्तव्य है. अब यह इंतज़ार आखिरकार खत्म होता दिख रहा है.

 युद्ध का गहराता असर

7 अक्टूबर 2023 को हमास के हमले में 1,200 इज़राइली मारे गए और 251 बंधक बनाए गए. गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक 69,176 फ़िलिस्तीनी मारे जा चुके हैं. इस बीच, युद्धविराम के बाद से अब तक 23 बंधकों के शव लौटाए जा चुके हैं. इज़राइल हर इज़राइली शव के बदले 15 फ़िलिस्तीनियों के शव लौटाता रहा है.

 हदार गोल्डिन की विरासत

गोल्डिन एक प्रतिभाशाली कलाकार और बहादुर सैनिक थे, जिनकी सगाई कुछ ही समय पहले हुई थी. उनकी कहानी अब इज़राइल की उस परंपरा को फिर जीवित करती है, जिसमें हर सैनिक को सम्मानजनक अंतिम संस्कार दिलाना राष्ट्रीय कर्तव्य माना जाता है. उनका शव लौटना न केवल परिवार, बल्कि पूरे देश के लिए एक भावनात्मक क्षण बन गया है.