दक्षिण ब्राजील के पराना राज्य में शुक्रवार रात आई प्राकृतिक आपदा ने पूरे इलाके को हिला दिया. 250 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली हवा ने रियो बोनिटो डो इगुआकू कस्बे को चंद सेकंड में तबाह कर दिया. करीब 14 हजार आबादी वाले इस छोटे से शहर का अधिकांश हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया. अधिकारियों के मुताबिक, अब तक छह लोगों की मौत और 750 से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है.
सबसे ज़्यादा तबाही रियो बोनिटो डो इगुआकू में हुई, जहां पांच लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. एक अन्य व्यक्ति की मौत पास के ग्वारापुआवा शहर में हुई. बवंडर महज़ एक मिनट तक चला लेकिन उसने पूरे शहर को तहस-नहस कर दिया. घर, दुकानें, और इमारतें धराशायी हो गईं. केवल खेत और पेड़ जो तूफान के रास्ते से बाहर थे, वे ही सुरक्षित बचे.
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बवंडर के दौरान पेट्रोल पंप पर मची अफरा-तफरी देखी जा सकती है. तेज़ हवा में मलबा उड़ने लगता है और कुछ ही सेकंड में सब कुछ गायब हो जाता है. वीडियो अचानक ब्लैक स्क्रीन में बदल जाता है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तूफान ने किस हद तक तबाही मचाई.
A video shows the moment a massive tornado tore through Rio Bonito do Iguaçu, Paraná, Brazil, killing at least five people and injuring more than 430.
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) November 8, 2025
November 07. 2025 pic.twitter.com/Sa4FWjkNqs
अधिकारियों ने बताया कि 750 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की सर्जरी की गई है और 9 की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. राहत और बचाव टीमें लगातार मलबा हटाने और लापता लोगों की तलाश में जुटी हैं. प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.
पराना के गवर्नर कार्लोस मासा रतिन्हो जूनियर ने राज्य में तीन दिन का शोक घोषित किया है. वहीं, ब्राज़ील के राष्ट्रपति लुईज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने राहत और पुनर्निर्माण के लिए विशेष टीम मौके पर भेज दी है. नागरिक सुरक्षा बल और आपात सेवाएँ लगातार काम में लगी हैं.