Christmas

Israel Hamas War: 'बंधकों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल किया तो..', ट्रंप की हमास को खुली धमकी

इस बयान के साथ ट्रंप ने एक बार फिर बंधकों की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही हमास ने घोषणा की थी कि वह बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करेगा.

Social Media
Gyanendra Sharma

Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी है. ट्रंप ने कहा कि हमास बंधकों को मानव ढाल बना रहा है. मैंने एक खबर पढ़ी है कि हमास बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करेगा, ताकि इजरायल के निरंतर बमबारी अभियान को रोक सके. उन्होंने आगे कहा, अगर वे ऐसा करते हैं, तो उन्हें बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ेगा.

 इस बयान के साथ ट्रंप ने एक बार फिर बंधकों की रिहाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि दो दिन पहले ही हमास ने घोषणा की थी कि वह बंधकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करेगा. ट्रंप का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब इजरायल गाजा में अपने सैन्य अभियान को तेज कर रहा है और हमास के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है.

इजरायली अधिकारियों ने बार-बार गाजा में अपनी कार्रवाइयों को सही ठहराने के लिए यह दावा किया है कि हमास नागरिकों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल करता है. हालांकि, मानवाधिकार संगठनों ने इस दावे पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि इजरायल की ओर से भी नागरिकों को निशाना बनाने के कई मामले सामने आए हैं.

गाजा में तबाही

बता दें कि हमाास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर हमला किया था. हमले में 1000 लोग मारे गए थे और 251 को बंधक बना लिया. जवाब में इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला किया जो अभी तक जारी है. फिलिस्तिन के अनुसार इजरायली हमले में 64 हजार से अधिर लोग मारे जा चुके हैं.