Google Maps: सावधान! गूगल मैप की वजह से गई शख्स की जान, कंपनी पर दर्ज हुआ मुकदमा

Google Maps: अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाले एक परिवार ने गूगल पर लापरवाही बरतने का केस किया है.

Imran Khan claims

Google Maps: अगर आप अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए गूगल मैप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आप ही के लिए हैं. अब से आपको गूगल मैप द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने से पहले कई बार सोचना पड़ेगा क्योंकि इसकी वजह से एक शख्स  की मौत हो गई है. दरअसल, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाले एक परिवार ने गूगल पर लापरवाही बरतने का केस किया है. परिवार वालों का कहना है कि परिवार के सदस्य फिलिप पैक्सन गूगल मैप को फॉलो करते हुए घर आ रहे थे, जिसके चलते बीते साल 30 सितंबर को दुर्घटना में उनकी मौत हो गई.  

गूगल ने टूटे हुए पुल पर पहुंचाया

परिवार वालों ने बताया कि फिलिप पैक्सन गूगल मैप की मदद से एक अनजान रास्ते पर अपनी कार से आ रहे थे. गूगल ने उन्हें एक ऐसे पुल पर पहुंचा दिया जो पहले से ही टूटा हुआ था. पैक्सन कुछ समझ पाते कि उनकी कार उस पुल से नीचे गिर जाती है ओर उनकी मौत हो जाती है.

घरवालों का आरोप है कि स्थानीय निवासियों ने गूगल मैप को टूटे पुल की जानकारी दी थी. इसके बावजूद भी गूगल ने अपने नेविगेशन सिस्टम को अपडेट नहीं किया, जिससे बड़ा हादसा हो गया.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिलिप पैक्सन एक मेडिकल कंपनी में सेल्समैन का काम करते थे. 30 सितंबर 2022 को वो एक पार्टी से घर लौट रहे थे. अनजान रास्ता था तो उन्होंने गूगल मैप की मदद ली. नेवीगेशन ने उन्हें 9 साल पहले टूटे पुल पर पहुंचा दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

गूगल के साथ कंस्ट्रक्शन पर भी मुकदमा

इस मामले में गूगल के खिलाफ दर्ज मुकदमें  में कहा गया है कि 2020 में ही कई लोगों ने गूगल को रूट अपडेट करने का सुझाव दिया था. गूगल ने लोगों द्वारा भेजी गई ईमेल पर 2020 में ही प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वह इस पर काम कर रहा है लेकिन उसने अपने नेविगेशन सिस्टम अपडेट नहीं किया. इस मुकदमे में गूगल के अलावा कई प्राइवेट कंस्ट्रक्शन कंपनियों का भी नाम शामिल हैं, जिनकी इस पुल की मरम्मत और रख रखाव की जिम्मेदारी थी.

यह भी पढ़ें-  Pakistan: सामने आई पाकिस्तान में होने वाले आम चुनावों की तारीख, चुनाव आयोग ने किया बड़ा ऐलान

India Daily