menu-icon
India Daily

तालिबान-पाकिस्तान सेना के बीच सीमा पर हुई गोलीबारी, टीटीपी का पाक के कई गांवो पर कब्जे का दावा!

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह इलाके में चित्राल जिले के कई गांवों पर कब्जा जमा लिया है.

Shubhank Agnihotri
Edited By: Shubhank Agnihotri
तालिबान-पाकिस्तान सेना के बीच सीमा पर हुई गोलीबारी, टीटीपी का पाक के कई गांवो पर कब्जे का दावा!

 

नई दिल्लीः तालिबान के अफगान सत्ता पर काबिज होने का जश्न मनाने वाले पाकिस्तान पर टीटीपी का जोरदार हमला हुआ है. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान यानी टीटीपी के आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह इलाके में चित्राल जिले के कई गांवों पर कब्जा जमा लिया है. इस बीच पाक सेना ने सफाई देते हुए इन दावों को झूठा और गैर-जिम्मेदाराना बताया. दोनों के बीच इन दावों के इतर खबर यह है कि तोखरम सीमा पर पाक सेना और तालिबानी आतंकियों के बीच जोरदार गोलीबारी हुई है. इसे देखते हुए तोखरम सीमा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.


अभियान की तस्वीरें करेंगे शेयर 
रिपोर्ट के मुताबिक, टीटीपी के प्रवक्ता और कमांडर ने दावा किया है कि उसके लड़ाकुओं ने बड़ी तादाद में पाक के खैबर प्रांत के चित्राल जिले में प्रवेश पाने में सफलता पा ली है. यह इलाका अफगानिस्तान के कुनार और बादख्शान प्रांत से लगा हुआ है. यह अभियान आज सुबह 4 बजे शुरु किया गया था. कमांडर ने कहा कि हम इस अभियान की तस्वीर भी जारी करेंगे लेकिन यहां इंटरनेट स्पीड बहुत ही ज्यादा बुरा है.

 

फायरिंग जारी, सीमा बंद 
रिपोर्ट के अनुसार, पाक सेना ने कहा कि अफगानिस्तान की ओर से लगाातार फायरिंग हो रही है और चित्राल सीमा पर टीटीपी के आतंकी देखे गए हैं. सेना ने कहा कि तालिबान की ओर से की गई फायरिंग का निशाना सेना की एक चौकी भी बनी है, लेकिन उससे कोई खास नुकसान नहीं हुआ है. सेना ने कहा कि उनके हमलों का करारा जवाब दिया जा रहा है. फिलहाल तोरखम सीमा को बंद कर दिया गया है.

डूरंड लाइन को नहीं मानते 

जानकार बताते हैं कि टीटीपी आतंकियों को तालिबानी सैनिकों की ओर से मदद दी जा रही है. जिसे वे अफगानिस्तान से लगी पाक सीमा को पार कर जाएं. आपको बता दें कि तालिबानी आतंकी डूरंड लाइन को नहीं मानते हैं और पाक के कई इलाकों पर अपना दावा जताते हैं.

 

 

यह भी पढ़ेंः शख्स ने लगाए पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर सनसनीखेज आरोप कहा- "ओबामा ने मेरे साथ शारीरिक संबध बनाए और ड्रग्स भी लिए"