न्याय विभाग पर ट्रंप का वार, एपस्टीन मामले में पोस्ट कर डेमोक्रेट्स नेताओं को घेरा
अमेरिका में जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर अमेरिकी न्याय विभाग और डेमोक्रेट पार्टी पर कड़ा हमला किया है.
नई दिल्ली: अमेरिका में जेफरी एपस्टीन मामले को लेकर एक बार फिर सियासी हलचल तेज हो गई है. अमरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर अमेरिकी न्याय विभाग (डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस) और डेमोक्रेट पार्टी पर कड़ा हमला किया है. ट्रंप का कहना है कि इस पूरे मामले का इस्तेमाल राजनीतिक हथियार के रूप में किया जा रहा है.
ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा कि एपस्टीन से जुड़े करीब 10 लाख नए दस्तावेज सामने आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि न्याय विभाग अपना पूरा समय इसी मुद्दे में बर्बाद कर रहा है, और देश के अहम मामलों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा.
“डेमोक्रेट्स नेताओं के नाम सामने लाए जाएं”
ट्रंप ने दावा किया कि एपस्टीन से संबंध रखने वाले लोग डेमोक्रेट पार्टी से जुड़े थे, न कि रिपब्लिकन पार्टी से. उन्होंने मांग की है कि ऐसे सभी डेमोक्रेट नेताओं के नाम सार्वजनिक किए जाएं ताकि सच्चाई सामने आ सके. ट्रंप ने साथ ही यह भी कहा कि इससे देश को फायदा होगा और राजनीति में पारदर्शिता आएगी.
उनका कहाना है कि एपस्टीन मामले को जानबूझकर फिर से उठाया जा रहा है ताकि उनकी और रिपब्लिकन पार्टी की राजनीतिक सफलता से लोगों का ध्यान हटाया जा सके. ट्रंप ने इसे एक और राजनीतिक साजिश बताया.
पहले भी दे चुके हैं सफाई
क्रिसमस के दिन किए गए इस लंबे पोस्ट में ट्रंप पहले ही कह चुके हैं कि उन्होंने एपस्टीन से बहुत पहले ही संबंध तोड़ लिए थे, जब यह मामला चर्चा में भी नहीं था. जब पूरी दुनिया एपस्टीन से रिश्ते जोड़ने में जुटी थी उससे पहले ही वह एपस्टीन से सारे संबंध खत्म कर चुके थे. उन्होंने मीडिया और डेमोक्रेट्स पर आरोप लगाया कि वे इस घोटाले का दोष उन पर मढ़ने की कोशिश कर रहे हैं.
दस्तावेज़ जारी करने का आदेश
पिछले महीने अमेरिकी कांग्रेस ने एक द्विदलीय कानून पास किया था, जिस पर ट्रंप ने हस्ताक्षर किए थे. इस कानून के तहत न्याय विभाग को आदेश दिया गया था कि वह एपस्टीन से जुड़े सभी गैर-गोपनीय दस्तावेज 30 दिनों के भीतर सार्वजनिक करे.
इसकी अंतिम तारीख 19 दिसंबर तय की गई थी. न्याय विभाग ने इसके बाद लाखों दस्तावेजों का पहला हिस्सा जारी किया. इनमें ट्रंप के साथ-साथ पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन का नाम भी सामने आया है.
अब भी सवालों के घेरे में न्याय विभाग
हालांकि, दोनों ही राजनीतिक दलों के नेताओं ने न्याय विभाग की आलोचना की है. उनका कहना है कि अब तक सभी रिकॉर्ड सार्वजनिक नहीं किए गए हैं और साथ ही बहुत सी ऐसी जानकारियां भी हैं जिन्हें छिपाया गया है.
हाल ही में न्याय विभाग ने बताया कि न्यूयॉर्क में एपस्टीन केस से जुड़े करीब 10 लाख और दस्तावेज मिले हैं. विभाग ने साफ किया है कि इन सभी की जांच और उन्हें सार्वजनिक करने में अभी कुछ और हफ्ते लग सकते हैं.