menu-icon
India Daily

'बहुत आगे बढ़ गए...,' एलन मस्क ने पिछले हफ्ते डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुए झगड़े के बाद एक्स पर जताया खेद

एलन मस्क के ट्रंप के साथ संबंध तब खराब हो गए जब उन्होंने DoGE छोड़ दिया और खर्च विधेयक की आलोचना करते हुए इसे "घृणित घृणा" कहा था. हालांकि, अब मस्क के ट्वीट के विवाद थमने का नाम ले सकता है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
Elon Musk With Donald Trump
Courtesy: Social Media

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने बुधवार (11 जून) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ अपनी हालिया टिप्पणियों पर खेद व्यक्त किया. मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप के बारे में पिछले हफ्ते की कुछ पोस्ट्स पर खेद व्यक्त करता हूं. वे हद से ज्यादा थीं.” यह बयान मस्क और ट्रंप के बीच हालिया तीखी नोकझोंक के बाद आया है, जिसने वैश्विक सुर्खियां बटोरीं.

मस्क-ट्रंप विवाद की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क और ट्रंप के बीच तनाव तब शुरू हुआ जब मस्क ने ट्रंप के समर्थित “वन बिग ब्यूटीफुल बिल” (OBBB) को “घृणित और अपमानजनक” करार दिया. यह विधेयक व्यापक कर कटौती का प्रस्ताव करता है, जिसके बारे में अनुमान है कि यह अमेरिकी राष्ट्रीय ऋण में लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर (लगभग 4.62 ट्रिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर) का इजाफा करेगा. मस्क ने इस बिल को अमेरिकी नागरिकों पर “असहनीय ऋण का बोझ” डालने वाला बताया.

इसके बाद, मस्क ने डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DoGE) में अपनी सलाहकार भूमिका से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने OBBB की आलोचना करते हुए कहा कि यह बिल “अमेरिकी नागरिकों को कुचलने वाला, असहनीय ऋण देगा.” जवाब में, ट्रंप ने मस्क की कंपनियों से जुड़े सरकारी सब्सिडी और अनुबंध रद्द करने की धमकी दी.

तीखी टिप्पणियों का दौर

मस्क ने X पर दावा किया, “मेरे बिना, ट्रंप चुनाव हार जाते, डेमोक्रेट्स हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में नियंत्रण रखते, और सीनेट में रिपब्लिकन 51-49 से आगे होते.” उन्होंने ट्रंप पर “कृतघ्नता” का आरोप लगाते हुए कहा, “ऐसी कृतघ्नता!” मस्क ने ट्रंप के खिलाफ महाभियोग की मांग करने वाली पोस्ट्स को भी रीपोस्ट किया. विवाद तब और गहराया जब मस्क ने एक अब हटाए गए पोस्ट में दावा किया, “ट्रंप का नाम जेफ्री एप्सटीन से जुड़े दस्तावेजों में है. यही कारण है कि इन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया. शुभ दिन, डीजेटी!” इस गंभीर आरोप ने तनाव को और बढ़ा दिया.

ट्रंप का जवाब और मस्क की निराशा

ट्रंप ने जवाब में कहा, “एलन की अहमियत कम हो रही थी, मैंने उन्हें जाने के लिए कहा और वे पागल हो गए!” ट्रंप ने यह भी दावा किया कि मस्क की प्रतिक्रिया इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए टैक्स क्रेडिट खत्म करने के प्रशासन के कदम से प्रेरित थी. 29 मई को सीबीएस को दिए एक साक्षात्कार में मस्क ने OBBB पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, “मैं निराश था कि यह विशाल खर्च बिल, जो बजट घाटे को बढ़ाता है, न कि घटाता है, DOGE टीम के काम को कमजोर करता है.”

क्या मस्क और ट्रंप के बीच सुलह संभव है?

ट्रंप ने मस्क के DoGE से हटने पर टिप्पणी की, “एलन वास्तव में जा नहीं रहे. वे आते-जाते रहेंगे, मुझे ऐसा लगता है.” हालांकि, दोनों के बीच तीखी बयानबाजी ने वैश्विक ध्यान खींचा है, और यह देखना बाकी है कि यह तनाव कैसे सुलझेगा.