नई दिल्ली: अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को शनिवार की आधी रात हिरासत में ले लिया. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर कई देशों ने गलत ठहराया है, जबकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने इस पर खुशी जताते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति को बधाई दी है.
एलन मस्क ने अपने पुरान दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को इस सैन्य सफलता पर बधाई देते हुए इसे एक बड़ी जीत बताया है. साथ ही उन्होंने इसे दुनिया के हर एक तानाशाहों के लिए चेतावनी बताई है. हालांकि मस्क के बयान बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.
एलन मस्क ने कुछ दिनों पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा था, कि उन्हें दूसरे देशों में शासन परिवर्तन कोशिश करने के बजाय अपने आंतरिक मामलों पर ध्यान देना चाहिए. लेकिन शनिवार को जब राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि अमेरिकी सेना ने निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सीलिया फ्लोर्स को हिरासत में ले लिया है, तब एलन मस्क का खुशी भरा ट्वीट आया.
उन्होंने लिखा 'राष्ट्रपति ट्रंप को बधाई! उन्होंने आगे लिखा कि यह जीत हर तानाशाहों के लिए साफ संदेश है. उन्होंने कहा कि वेनेजुएला खुशहाली का हकदार है.' एलन मस्क ने इस जीत पर खुशी जाहिर करते हुए वेनेजुएला के नागरिकों के लिए एक महीने यानी 3 फरवरी तक मुफ्त इंटरनेट सेवा का भी ऐलान कर दिया. जिससे की उन्हें दुनिया की खबरे मिलती रहे.
एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच पिछले कुछ दिनों से रिश्ते सही नहीं थे. ऐसे एलन मस्क का ट्रंप को समर्थन करना एक सामान्य बात नहीं है. इसके पीछे एलन मस्क और निकोलस मादुरो के बीच खराब रिश्ते हैं. दोनों एक दूसरे को अपना सबसे कट्टर दुश्मन मानते हैं. यहां तक कि निकोलस ने वेनेजुएला में एक्स पर प्रतिबंध भी लगा दिया था. ऐसे में निकोलस का साम्राज्य गिरना एलन मस्क के लिए खुशी की बात है. डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उन्होंने यह एक्शन नशीली दवाओं की तस्करी को देखते हुए लिया है. वहीं निकोलस कहते हैं कि ट्रंप की नजर वेनेजुएला की तेल, सोना और खनिज पदार्थों पर है.