menu-icon
India Daily

नंगा होकर नाचने लगा नशे में चूर क्रू मेंबर, 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था विमान

विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, तभी क्रू मेंबर नशे में धुत होकर पूरे कपड़े उतारकर विमान के टॉयलेट में डांस करने लगा.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
Drunk crew member dances naked on British Airways flight

ब्रिटिश एयरवेज के एक केबिन क्रू सदस्य को सैन फ्रांसिस्को से लंदन हीथ्रो जाने वाली उड़ान के दौरान बिजनेस क्लास टॉयलेट में नग्न अवस्था में नृत्य करते पाए जाने के बाद गिरफ्तार किया गया. इस घटना ने विमानन जगत में हलचल मचा दी है.

फ्लाइट में नंगा होकर नाचने लगा क्रू मेंबर

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को हुई इस घटना में एक फ्लाइट अटेंडेंट ड्यूटी पर नहीं पहुंचा, जिसके बाद सहकर्मियों ने विमान में उसकी तलाश शुरू की. वह बिजनेस क्लास टॉयलेट में पूरी तरह नग्न होकर नाच रहा था. एक सहकर्मी ने कहा, "हमें लगता है कि उसने ड्यूटी के दौरान नशीली गोलियां ली थीं. यह एक असाधारण हरकत है. विमान अटलांटिक महासागर के ऊपर 37,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था, लेकिन यह शख्स सबसे ज्यादा 'उड़ान' में लग रहा था." सहकर्मियों ने उसे फर्स्ट क्लास पायजामा पहनाया और बाकी की साढ़े दस घंटे की उड़ान के लिए फर्स्ट क्लास केबिन में रखा. लंदन पहुंचने पर उसे मेडिकल सहायता दी गई और व्हीलचेयर में विमान से उतारकर हवाई अड्डे की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है और जांच चल रही है.

श्रीलंका में ड्रग तस्करी का मामला

इस बीच, एक अन्य विमानन विवाद में 21 वर्षीय पूर्व ब्रिटिश फ्लाइट अटेंडेंट शार्लोट मे ली को श्रीलंका में 1.2 मिलियन पाउंड की कैनबिस तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. 11 मई को बैंकॉक से बंडारानायके हवाई अड्डे पर पहुंचने पर पुलिस ने उनके सूटकेस में 46 किलो 'कुश' नामक सिंथेटिक कैनबिस बरामद किया. शुक्रवार को कोलंबो कोर्ट में पेशी के दौरान शार्लोट भावुक और आंसुओं में दिखीं. सिंहली भाषा में सुनवाई के कारण उन्हें कार्यवाही समझने में कठिनाई हुई. पुलिस ने उनके कथित ड्रग्स को कोर्ट में पेश किया. शार्लोट दो सप्ताह बाद फिर कोर्ट में पेश होंगी.