टर्निंग पॉइंट यूएसए की नई सीईओ एरिका किर्क हाल ही में एक विवाद के केंद्र में आ गईं, जब सोशल मीडिया पर उनका JD Vance के साथ गले लगने का वीडियो वायरल हो गया. यह वीडियो उस कार्यक्रम का था जिसमें उन्होंने उपराष्ट्रपति वेंस को मंच पर बुलाया था. अब एरिका ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि कैमरे उनके 'हर इमोशन और हर मूवमेंट' का विश्लेषण कर रहे हैं. उन्होंने अपने पति की हत्या के मामले में पारदर्शिता की अपील की.
एरिका ने इंटरव्यू में कहा, 'जब मेरे पति की हत्या हुई थी, तब हर जगह कैमरे थे. अब मेरे परिवार, दोस्तों और मुझ पर भी कैमरे टकटकी लगाए हुए हैं- मेरे हर आंसू और मुस्कान तक का विश्लेषण किया जा रहा है.' उन्होंने कहा कि अगर जनता उनके शोक के हर पल को देख सकती है, तो न्याय की प्रक्रिया भी सबके सामने होनी चाहिए.
Vance gets MASSIVE hug from 'widow of dear friend Charlie Kirk' who's 'done hell of a job' pic.twitter.com/ljd5v1Am1a
— RT (@RT_com) October 30, 2025
एरिका किर्क ने अपने पति की हत्या के आरोपी टायलर रॉबिन्सन के मुकदमे में कोर्ट प्रोसीडिंग्स को पब्लिक करने की मांग की. उन्होंने कहा, “हमें पारदर्शिता चाहिए. छिपाने को कुछ नहीं है. लोग देखें कि असली बुराई कैसी होती है.” उन्होंने कहा कि यह मुकदमा सिर्फ एक परिवार नहीं, बल्कि “कई पीढ़ियों” को प्रभावित कर सकता है.
एरिका को लेकर विवाद तब बढ़ा जब मिसिसिपी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान JD Vance से गले मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो में वेंस को एरिका की कमर पर हाथ रखते और एरिका को उनके बालों में हाथ फेरते देखा गया. कुछ आलोचकों ने इसे ‘अनुचित’ बताया, लेकिन एरिका ने कहा कि ये महज़ इंसानियत और सम्मान का भाव था.
फॉक्स न्यूज़ इंटरव्यू के दौरान जब एरिका को उनके पति चार्ली किर्क का एक वीडियो दिखाया गया, तो वे भावुक हो उठीं. उन्होंने कहा, 'माफ कीजिए, यह उनका सबसे लंबा वीडियो है जो मैंने देखा है… बस एक पल दीजिए.' उनकी आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कहा, 'मैंने किसी चीज के लिए साइन नहीं किया था, बस अपने जीवन के प्यार से शादी की थी.'
चार्ली किर्क के 21 सितंबर को हुए मेमोरियल सर्विस में एरिका ने भावुक भाषण देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने पति के हत्यारे को माफ कर दिया है. उन्होंने कहा, 'चार्ली उन युवाओं को बचाना चाहते थे, जिन जैसा वह व्यक्ति था जिसने उनकी जान ली.'