menu-icon
India Daily

भारत, ग्रीनलैंड, रूस... दावोस 2026 में डोनाल्ड ट्रंप ने की ये 15 बातें

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 56वें वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के दौरान कई बातें कहीं. इस दौरान उन्होंने भारत से लेकर ग्रीनलैंड और रूस तक की बात कही है.

shanu
Edited By: Shanu Sharma
भारत, ग्रीनलैंड, रूस... दावोस 2026 में डोनाल्ड ट्रंप ने की ये 15 बातें
Courtesy: X (@DigitalDaisyX)

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के दावोस में 56वां वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम आयोजित किया गया था. जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पहुंचे.

ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कई ऐसी बातें कहीं जिसपर पूरी दुनिया का ध्यान रहा. इस दौरान उन्होंने ग्रीनलैंड से लेकर भारत के बारे में भी अपनी राय रखी. 

अमेरिका राष्ट्रपति ने क्या कहा?

1. USA इस ग्रह का इकोनॉमिक इंजन है इसलिए अमेरिका तरक्की करता है, तो पूरी दुनिया तरक्की करती है और यही इतिहास रहा है.

2. मुझे यूरोप पसंद है लेकिन अभी यह सही रास्ते पर नहीं है. यूरोप की कुछ जगहें तो पहचानने लायक भी नहीं हैं.

3. अमेरिका के लोग मुझे अपना नेता चुनकर खुश हैं. दो साल पहले हम एक मरे हुए देश में थे लेकिन अब हम फिर से जिंदा हो चुके हैं. 

4. हमने दुनिया भर के कई देशों के साथ बेहतरीन डील की है. सबको पता है कि जब अमेरिका आगे बढ़ता है तो उसके पीछे कई देश आते हैं. 

5. हमने कई देशों पर टैक्स बढ़ाया है. इससे हमें पहुंचाए गए नुकसानों का भरपाई हो पाएगा.

6. अधिकतर तथाकथित एक्सपर्ट्स ने कहा था कि इस फेल मॉडल को खत्म करने की मेरी योजनाओं से ग्लोबल मंदी और बेतहाशा महंगाई आएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
7. मैं ताकत का इस्तेमाल काफी आराम से कर सकता हूं लेकिन मैं नहीं करूंगा. US बस ग्रीनलैंड मांग रहा है.

8. हम ग्रीनलैंड पर अब तक का सबसे बड़ा सुनहरा गुंबद बनाएंगे.

9. ग्रीनलैंड को सुरक्षित करने की स्थिति में केवल अमेरिका है, इसके अलावा कोई भी दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता है. हम एक बड़ी ताकत हैं, जितनी लोग समझते हैं, उससे भी कहीं ज़्यादा. वेनेजुएला ने कुछ हफ्ते इस बात को जान लिया है.

10. केवल अमेरिका ही बर्फ़ के इस विशाल टुकड़े की रक्षा कर सकता है, इसे विकसित कर सकता है और इसे बेहतर बना सकता है. यही वजह है कि मैं एक बार फिर यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा ग्रीनलैंड के अधिग्रहण पर चर्चा करने के लिए तुरंत बातचीत चाहता हूं.

11. मुझे ग्रीनलैंड और डेनमार्क के लोगों के लिए बहुत सम्मान है, लेकिन सिर्फ़ US ही ग्रीनलैंड को सुरक्षित कर सकता है.

12. मुझे ताकत का इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं है. मैं ताकत का इस्तेमाल नहीं करना चाहता. मैं ताकत का इस्तेमाल नहीं करूंगा.

13. मैंने भारत-पाकिस्तान युद्ध समेत कई और देशों के युद्ध को खत्म कराया है.

14. कनाडा केवल यूनाइटेड स्टेट्स की वजह से ज़िंदा है. मार्क, इस बात को तुम याद रखना अगली बार बयान दो.

15. मैं राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहा हूं और मेरा मानना ​​है कि वह एक अच्छा डील करना चाहते हैं. मैं राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से भी बात कर रहा है. आज उनसे मिल रहा हूं.