menu-icon
India Daily

सूखी ठंड से मिलेगी राहत! उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट

उत्तराखंड में लंबे समय से जारी शुष्क मौसम के बाद राहत की उम्मीद है. सात जिलों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अनुमान है, जिसके लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Kuldeep Sharma
Edited By: Kuldeep Sharma
सूखी ठंड से मिलेगी राहत! उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश और भारी बर्फबारी का अलर्ट
Courtesy: grok

देहरादून: उत्तराखंड में बीते कई दिनों से जारी शुष्क और ठंडे मौसम के बीच अब बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, आज से प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. खासतौर पर 23 जनवरी को 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है. इससे जहां किसानों और पर्यटन क्षेत्र को राहत मिलेगी, वहीं दुर्गम इलाकों में चुनौतियां भी बढ़ सकती हैं.

मौसम में बदलाव से मिलेगी राहत

उत्तराखंड में लंबे समय से बारिश न होने के कारण सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही थी. मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि 22 से 27 जनवरी के बीच मौसम का मिजाज बदलेगा. कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट के साथ-साथ शुष्कता भी कम होगी. मैदानी इलाकों में यह बदलाव ठंड को और बढ़ा सकता है, लेकिन प्रदूषण और सूखेपन से राहत मिलेगी.

इन सात जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. बारिश के साथ तेज हवाएं चलने की भी संभावना जताई गई है, जिससे ठंड का असर बढ़ सकता है.

ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

23 जनवरी को 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की चेतावनी दी गई है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान पहाड़ी इलाकों में सड़कें बंद होने और यातायात प्रभावित होने की आशंका है.

तापमान में गिरावट और जनजीवन पर असर

बर्फबारी और बारिश के चलते प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. देहरादून, मुक्तेश्वर और नई टिहरी जैसे इलाकों में रात का तापमान और नीचे जा सकता है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंड और अधिक बढ़ेगी, जिससे स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों को भी सतर्क रहने की जरूरत होगी.

प्रशासन और लोगों के लिए एडवाइजरी

मौसम विभाग ने राज्य सरकार और प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने की सलाह दी है. बर्फबारी वाले क्षेत्रों में सड़क खोलने की मशीनें तैनात रखने और बिजली आपूर्ति के वैकल्पिक इंतजाम करने को कहा गया है. लोगों को अनावश्यक यात्रा से बचने, गर्म कपड़े पहनने और मौसम अपडेट पर नजर रखने की हिदायत दी गई है.