menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में 10 जनवरी को सुनाई जाएगी सजा, एडल्ट अभिनेत्री को दिया था हजारों डॉलर

ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने एडल्ट एक्टर डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किया था, ताकि चुनाव से पहले डेनियल्स द्वारा उनके साथ कथित संबंधों की कहानी सामने न आए.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Donald Trump
Courtesy: x

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप को 2016 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान के दौरान एडल्ट फिल्म अभिनेत्री स्टॉर्मी डेनियल्स को चुप रहने के लिए पैसे देने और व्यापारिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने के आरोप में 10 जनवरी को सजा सुनाई जाएगी. हालांकि, न्यायाधीश जुआन मर्चन ने यह फैसला लिया है कि ट्रंप पर कोई कानूनी दंड नहीं लगाया जाएगा, क्योंकि वे सजा के खिलाफ अपील करेंगे. इससे ट्रंप को अपनी सजा की सुनवाई में चुनौती देने का अवसर मिलेगा.

इस मामले में ट्रंप पर आरोप है कि उन्होंने डेनियल्स को 130,000 डॉलर का भुगतान किया था, ताकि चुनाव से पहले डेनियल्स द्वारा उनके साथ कथित संबंधों की कहानी सामने न आए. ट्रंप के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने गवाही दी थी कि यह भुगतान ट्रंप के निर्देश पर किया गया था. ट्रंप पर 34 मामलों में दोषी होने का आरोप था, जिनमें से सभी व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने से जुड़े थे.

ट्रंप को नहीं जाना होगा कोर्ट

न्यायाधीश मर्चन ने यह भी संकेत दिया है कि ट्रंप अपनी सजा की सुनवाई में वर्चुअल रूप से भाग ले सकते हैं, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक जीवन में व्यस्त रहने के दौरान शारीरिक और मानसिक दबाव की चिंता व्यक्त की थी. यह निर्णय ट्रंप के 2024 के राष्ट्रपति चुनाव अभियान को प्रभावित किए बिना उनकी कानूनी प्रक्रिया को जारी रखने की अनुमति देता है.

सीएनएन के वरिष्ठ कानूनी विश्लेषक एली होनिग ने इसे "स्मार्ट कदम" बताया, जिससे ट्रंप की कानूनी टीम यह नहीं कह सकेगी कि सजा सुनाए जाने से उन पर अनुचित दबाव पड़ेगा. यह निर्णय इस मामले को संघीय अदालत में उनके राजनीतिक अभियान के खिलाफ हस्तक्षेप से बचाने का एक तरीका हो सकता है.

कानूनी लड़ाई लड़ेंगे ट्रंप

ट्रंप के लिए यह मामला एक और कानूनी चुनौती है, जिसमें 6 जनवरी के कैपिटल दंगे और दस्तावेजों में हेराफेरी के साथ उनके व्यवहार की जांच भी शामिल है. सजा के बावजूद, ट्रंप ने अपनी कानूनी लड़ाई जारी रखने का वादा किया है. अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि उनके कानूनी मामले उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान को कैसे प्रभावित करेंगे.