menu-icon
India Daily

'मेरा ख्वाब अधूरा रह गया...' चार्ली किर्क की हत्या से सदमे में ट्रंप का बेटा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुद बताई आपबीती

किर्क की हत्या को डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के लिए एक काला पल बताया और कहा कि वह दुख और क्रोध से भरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी सरकर इस जघन्य घटना और अन्य राजनीतिक हिंसा में शामिल हर एक को ढूंढ निकालेगी.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump said his son Barron was saddened by Charlie Kirk killing
Courtesy: X

Charlie Kirk Murder: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि उनके 19 वर्षीय बेटे बैरन ट्रंप को कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चॉर्ली किर्क की हत्या की खबर सुनकर गहरा दुख पहुंचा. बता दें कि ट्रंप के करीबी रहे किर्क की बुधवार को यूटा यूनिवर्सिटी के कैंपर में एक डिबेट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

ट्रंप ने कहा कि जब मेरे बेटो को इस बात का पता चता तो वह बहुत दुखी हुआ. उन्होंने कहा कि न सिर्फ मेरा बेटा बल्कि हर कोई इस घटना से दुखी था.

मेरा बेटा किर्क से मिलना चाहता था

ट्रंप ने बताया कि बैरन ने उनसे किर्क से मिलने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, 'बैरन मेरे पास आया और बोला, 'डैड, मैं किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना चाहता हूं जिसे आप जानते हैं, चॉर्ली किर्क.'" उन्होंने सोचा कि बैकन किसी "किंग चार्ल्स" जैसे व्यक्ति से मिलना चाहते हैं और फिर वह वापस आया और बोला, 'वह लड़का (चॉर्ली किर्क) शानदार है, डैड. वह शानदार है.' यह बहुत प्यारा था." उन्होंने अपने बेटे की बात को याद करते हुए कहा. ट्रंप ने किर्क की युवा पीढ़ी पर "जादू" को भी याद किया और पहले कहा था कि "किर्क भविष्य में राष्ट्रपति बन सकते थे."

किर्क की हत्या के बाद वीडियो संदेश में ट्रंप ने इसे "अमेरिका के लिए एक काला पल" बताया और कहा कि वे "दुख और क्रोध" से भरे हैं. उन्होंने कहा, "रेडिकल लेफ्ट राजनीतिक हिंसा ने बहुत सारे मासूम लोगों को नुकसान पहुंचाया है." और अपने खिलाफ हत्या के प्रयास और पिछले साल यूनाइटेड हेल्थकेयर के सीईओ ब्रायन थॉम्पसन की हत्या का हवाला दिया. ट्रंप ने वादा किया कि उनकी सरकार "इस जघन्य घटना और अन्य राजनीतिक हिंसा में शामिल हर एक को ढूंढ निकालेगी." 

ट्रंप की जीत में निभाई थी अहम भूमिका

MAGA आंदोलन के प्रमुख किर्क ने 2024 के चुनाव में युवा मतदाताओं को रिपब्लिकन पार्टी की ओर मोड़कर ट्रंप की जीत में अहम भूमिका निभाई.

हत्यारा हुआ गिरफ्तार

30 घंटे की तलाशी के बाद संदिग्ध टायलर रॉबिन्सन को अपराध स्थल से 250 मील दूर गिरफ्तार किया गया, जब उसके एक परिवार के दोस्त ने पुलिस से संपर्क किया. 22 वर्षीय रॉबिन्सन को यूटा काउंटी जेल में हत्या और अन्य गंभीर अपराधों के संदेह में हिरासत में लिया गया है. अधिकारियों का मानना है कि उसने अकेले ही वारदात को अंजाम दिया.