Donald Trump Reciprocal Tariffs: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. बता दें कि यह नियम 1 अगस्त से लागू होने वाला था, लेकिन अब ट्रंप ने इसे 7 दिन के लिए टाल दिया है. इसका मतलब है कि यह अब 7 अगस्त से लागू होगा. जब से यह घोषणा हुई थी, भारत में चिंता का माहौल था. विपक्ष ने मोदी सरकार पर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.
इसी बीच, भारत सरकार ने भी कड़ा रुख अपनाया और अमेरिका को सख्त संदेश दिया. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने संसद में साफ कहा कि सरकार राष्ट्रहित में सभी जरूरी कदम उठाएगी. ट्रंप ने यह टैरिफ लगाने का आदेश बुधवार शाम को जारी किया था. इसके जवाब में, पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि जो भी फैसला लिया जाएगा, वह देश के भले के लिए होगा.
#BREAKING Senior White House official says higher tariffs ordered by Trump on dozens of trade partners will go into effect on August 7 pic.twitter.com/8ZaerFArwa
— AFP News Agency (@AFP) August 1, 2025Also Read
इसके साथ ही ट्रंप ने खुद कहा कि भारत के साथ बातचीत अब भी चल रही है. इसी के बाद अमेरिका ने टैरिफ लागू करने की तारीख आगे बढ़ा दी. ट्रंप पहले भी भारत के टैरिफ को लेकर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं. उनका कहना है कि दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ भारत ही वसूलता है. भारत-अमेरिका के बीच इस समय एक ट्रेड डील पर बातचीत जारी है, लेकिन अब तक कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.
ट्रंप पहले भी 2 अप्रैल को पूरी दुनिया के कई देशों पर टैरिफ लगाने की बात कर चुके हैं, लेकिन तब भी उन्होंने इसे 90 दिनों के लिए टाल दिया था. फिर तारीख 31 जुलाई दी गई, और अब इसे 8 अगस्त तक आगे बढ़ा दिया गया है.