menu-icon
India Daily

डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बांधे पीएम मोदी की तारीफ के पुल, अगले साल भारत आने की जताई संभावना

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक बार फिर से तारीफ की है. ट्रंप ने कहा है कि पीए मोदी उनके दोस्त हैं और एक महान व्यक्ति हैं. साथ ही कहा है कि वो अगले साल भारत आ सकते हैं.

Shilpa Shrivastava
डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बांधे पीएम मोदी की तारीफ के पुल, अगले साल भारत आने की जताई संभावना
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक महान व्यक्ति और एक दोस्त बताया है. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने यह भी कहा कि वह दोनों देशों के बीच व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अगले साल भारत आ सकते हैं. ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी बातचीत बहुत अच्छी चल रही है.

ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा, "उन्होंने ज्यादातर रूस से चीजें खरीदना बंद कर दिया है. वह मेरे दोस्त हैं और हम बात करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं. वह चाहते हैं कि मैं भारत आऊं और मैं इस बारे में सोचूंगा. मैं जाऊंगा." जब उनसे पूछा गया कि क्या वो अगले साल भारत आ सकते हैं, तो ट्रंप ने जवाब दिया कि हां ऐसा हो सकता है. 

व्यापार समझौते के लिए कड़ी मेहनत कर रहे दोनों देश:

अमेरिका और भारत एक बड़े व्यापार समझौते को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.  रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत और अमेरिका के अधिकारी कई दौर की बातचीत कर चुके हैं. इस साल मार्च से अब तक पांच दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है. इनका लक्ष्य 2025 के आखिरी तक डील के पहले हिस्से पर साइन करना है. 

आपको बता दें कि व्यापार समझौते का प्रस्ताव सबसे पहले फरवरी 2025 में आया था. इस समय दोनों नेताओं ने अपनी टीमों को आगे बढ़ने का निर्देश दिया था. इन मुख्य लक्ष्य 2030 तक मौजूदा व्यापार मूल्य को दोगुने से भी ज्यादा करना है, जो 191 बिलियन डॉलर से 500 बिलियन डॉलर तक है.

पीयूष गोयल भी गए थे अमेरिका: 

सितंबर महीने में कॉमर्स और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल उच्च-स्तरीय व्यापार वार्ता का नेतृत्व करने के लिए अमेरिका गए थे. उनके साथ भारत के चीफ नेगोशिएटर राजेश अग्रवाल समेत वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे. इस समय के करीब अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि ब्रेंडन लिंच के नेतृत्व में अमेरिकी अधिकारियों ने नई दिल्ली में भारतीय अधिकारियों से मुलाकात की. दोनों पक्षों ने कहा कि उनकी बातचीत पॉजिटिव रही. 

देखा जाए तो इतने सब के बाद भी कुछ चुनौतियां हैं. ट्रंप ने पहले भारत से अमेरिका आने वाले सामानों पर 25% टैरिफ लगाया था. उन्होंने यह भी कहा कि भारत रूस से बहुत ज्यादा तेल खरीदता है, इसलिए उन्होंने 25% और पेनल्टी लगा दी है. फिलहाल, भारत का लगभग 34% कच्चा तेल रूस से आता है, जबकि लगभग 10% अमेरिका से आता है. 

क्या चाहते हैं ट्रंप:

ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूस से तेल आयात कम करे और अमेरिका और उसके सहयोगियों से ज्यादा तेल खरीदे. जब पूछा गया कि क्या ट्रेड डील नवंबर तक पूरी हो सकती है, तो मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "पूरी संभावना है."