menu-icon
India Daily

Donald Trump on Traiff: 'तुम जैसे पागलों से लड़ रहा था', पहले कार्यकाल में ट्रैफिक न लगाने के सवाल पर भड़के ट्रंप

दूसरी बार अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप लगातार कई देशों पर टैरिफ लगा रहे हैं. भारत पर उन्होंने 25 फीसदी टैरिफ के साथ जुर्माने की बात भी कही है. पहले कार्यकाल में उनका दावा है कि चीन पर ऐसे टैरिफ लगाए गए थे.

Donald Trump
Courtesy: Social media

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया के कई देशों के साथ व्यापार डील कर ली है. इसके अलावा कई देशों पर उन्होंने भारी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत भी इसमें से एक है. भारत पर टैरिफ की समय सीमा उन्होंने 7 अगस्त तक बढ़ा दी है. उनके इस फैसले की अपने देश में आलोचना हो रही है.

गुरुवार को  व्हाइट हाउस में प्रेस कांफ्रेस के दौरान वो रिपोर्टर पर एक सवाल पर भड़क उठे. न्यूज चैनल के रिपोर्टर से ट्रंप से पूछा कि उन्होंने टैरिफ लगाने वाले कानून को पहले कार्यकाल में क्यों नहीं लागू किया. इस पर ट्रंप ने कहा क्योंकि मैं तुम जैसे पागलों से लड़ रहा था. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बहस तब तनावपूर्ण हुई जब रिपोर्टर ने एक संघीय अपीलीय अदालत का जिक्र किया. ये कोर्ट ट्रंप के एकतरफा टैरिप लगाने के अधिकार की सुनवाई कर रही है.

ट्रंप के टैरिफ बम से हिली पूरी दुनिया 

ट्रंप ने टैरिफ कानून साल 1977 के इंटरनेशनल(IEEPA) आपातकालीन आर्थिक शक्ति अधिनियम के तहत लगाया है. इसी को लेकर संघीय अपीलीय अदालत में सुनवाई चल रही है. इस पर गुरुवार को अदालत ने मौखिक बहस सुनी. रिपोर्टर ने इसे लेकर सवाल किया कि मैं आपको कानूनी दलीलों के बारे में विचार करने के लिए नहीं कहूंगा. इसके बाद ट्रंप ने इस पर कुछ बोलना शुरू किया, खैर हम तो शुरू से ही जीतते आ रहे हैं.  इसी दौरान रिपोर्टर ने उन्हें टोका.

रिपोर्टर पर भड़के ट्रंप

इस पर रिपोर्टर ट्रंप पर दबाव डालते हुए एक और सवाल दागा. मैं आपसे बस इतना पूछना चाहता हूं कि आपने अपने पहले कार्यकाल में यह कानून क्यों नहीं लागू किया? उन्होंने पूछा कि आप उस समय अरबों-खरबों डॉलर इकट्ठा कर सकते थे, लेकिन आपने अपने दूसरे कार्यकाल तक इंतजार किया. ट्रंप इससे नाराज दिखे और पलटवार करते हुए कहा कि अपने पहले कार्यकाल में, मैं आप जैसे पागलों से लड़ने में व्यस्त था जो एक निर्वाचित राष्ट्रपति के साथ गलत और अनुचित व्यवहार करने की कोशिश कर रहे थे.

चीन पर लगाए टैरिफ 

उन्होंने जोर देकर कहा कि टैरिफ वास्तव में उनके पहले कार्यकाल के दौरान चीन पर लगाए गए थे. इससे हमने चीन से अरबों डॉलर लिए.आप लोगों ने इसे ठीक से कवर नहीं किया. गौरतलब है कि अपने पहले कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने 2018 से चीनी वस्तुओं पर टैरिफ लागू किए थे.शुरुआत में 50 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर टैरिफ लगाए गए थे, जिन्हें 2019 में इन टैरिफ को बढ़ा दिया गया था.