menu-icon
India Daily

China Human Teeth Case: चीन की खाद्य सुरक्षा की खुली पोल, खाने की चीजों में निकले इंसानी दांत; मचा हड़कंप

China Human Teeth Case: चीन में सॉसेज, डिम सम और केक जैसे खाद्य पदार्थों में इंसानी और नकली दांत मिलने के कई मामले सामने आए हैं. जिलिन, ग्वांगडोंग और शंघाई में घटी घटनाओं ने देशभर में खाद्य सुरक्षा पर बहस छेड़ दी है. अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है, जबकि उपभोक्ताओं ने सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Km Jaya
Edited By: Km Jaya
चीन खाद्य सुरक्षा
Courtesy: Pinterest

China Human Teeth Case: चीन में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोगों को अपने खाने में इंसानी दांत और नकली दांत मिले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इन घटनाओं ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया है और सरकार को जांच के आदेश देने पड़े हैं.

13 अक्टूबर को चीन के उत्तर-पूर्वी प्रांत जिलिन में एक महिला ने दावा किया कि उसे अपने बच्चे के लिए खरीदे गए सॉसेज में तीन नकली इंसानी दांतों की एक पंक्ति मिली. यह सॉसेज एक स्थानीय स्टॉल से खरीदा गया था. जब महिला ने विक्रेता से शिकायत की, तो पहले उसने इसे नकार दिया, लेकिन बाद में स्थानीय मार्केट सुपरविजन अधिकारियों के दखल के बाद उसने माफी मांग ली.

उसी दिन हुई एक और घटना

उसी दिन एक और घटना दक्षिणी ग्वांगडोंग प्रांत के डोंगगुआन शहर में हुई. यहां एक महिला ने बताया कि उसके पिता को सैंजिन सूप डम्पलिंग्स नामक रेस्टोरेंट में मिले डिम सम में दो इंसानी दांत मिले. महिला ने पुष्टि की कि दांत उसके पिता के नहीं थे. रेस्टोरेंट चेन ने सफाई दी कि सभी डिम सम उसके मुख्यालय से तैयार होकर भेजे जाते हैं, लेकिन यह नहीं बता सके कि दांत उसमें कैसे पहुंचे. स्थानीय प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है.

शंघाई के सैम्स क्लब की घटना

एक और चौंकाने वाली घटना शंघाई के सैम्स क्लब में सामने आई, जहां एक ग्राहक ने खजूर और अखरोट के केक में एक नकली दांत पाया. यह दांत धातु के स्क्रू के साथ जुड़ा हुआ था, जिससे महिला को पता चला कि यह आर्टिफिशियल दांत है. 27.8 युआन (करीब 4 अमेरिकी डॉलर) में खरीदे गए इस केक के बाद सैम्स क्लब के कर्मचारी भी हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि उनकी फैक्ट्री में ऐसा होना असंभव है.

ग्राहक ने मुआवजे के लिए की शिकायत 

ग्राहक ने मुआवजे के लिए शिकायत की, जिसके बाद कंपनी ने 1000 युआन (करीब 140 डॉलर) का मुआवजा देने की पेशकश की, लेकिन महिला ने इसे ठुकरा दिया. उसका कहना था कि स्टाफ का व्यवहार असंतोषजनक था. SCMP की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के फूड सेफ्टी कानून में यह प्रावधान है कि अगर कोई कंपनी असुरक्षित भोजन बेचती है, तो उसे उपभोक्ता को वस्तु की कीमत से दस गुना या तीन गुना नुकसान के बराबर मुआवजा देना होगा, जिसमें न्यूनतम राशि 1000 युआन तय है. शंघाई के पुडोंग न्यू डिस्ट्रिक्ट मार्केट सुपरविजन विभाग ने इन घटनाओं की जांच शुरू कर दी है. इन लगातार मामलों ने चीन में एक बार फिर खाद्य सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.