menu-icon
India Daily

US Tariff on China: ट्रंप का घातक कदम, चीन के सभी सामानों पर लगाया 100% अतिरिक्त टैरिफ, अर्थशास्त्री बोले- भयानक होंगे परिणाम

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप द्वारा ये टैरिफ लागू किए गए तो वैश्विक सप्लाई चेन बाधित हो सकती है. अर्थशास्त्रियों के अनुसार, 100% टैरिफ लागू होने के बाद दुनियाभर में सामानों के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं क्यों चीन औद्योगिक और उपभोक्ता वस्तुओं का सबसे बड़ा सप्लायर है. 

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Donald Trump
Courtesy: x

US Tariff News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 अक्तूबर को घोषणा की कि अगर बीजिंग आक्रामक व्यापार रवैये को जारी रखता है तो अमेरिका चीन के सभी उत्पादों पर अतिरिक्त 100% टैरिफ लगाएगा और यह 1 नवंबर या उससे पहले भी लागू किए जा सकते हैं.

अगर ये टैरिफ लागू होते हैं तो चीन पर कुल टैरिफ 130% हो जाएंगे जो कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक होंगे. दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप ने यह ऐलान चीन द्वारा दुर्लभ खनिज के निर्यात पर कड़े प्रतिबंध लगाने के बाद आया है. ट्रुथ सोशल पर लिखते हुए ट्रंप ने कहा, 'चीन द्वारा हाल ही में लगाए गए निर्यात प्रतिबंध एक शत्रुतापूर्ण कार्रवाई है' और इसका कठोरता से जवाब दिए जाने की जरूरत है.

उन्होंने आगे लिखा, 'हमें यह पता चला है कि चीन ने व्यापार पर असाधारण रूप से आक्रामक रुख अपनाया है...जो 1 नवंबर 2025 से लागू होगा, वे अपने बनाए हर एक उत्पाद पर कंट्रोल रखना चाहते हैं.' ट्रंप के इस फैसले के बाद दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार युद्ध और अधिक गहराने की आशंका है.

APEC में मिल सकते हैं दोनों नेता

राष्ट्रपति ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच इस महीने के अंत में दक्षिण कोरिया में होने वाली एशिया-पेसिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन (APEC) की बैठक में मुलाकात हो सकती है.

वैश्विक सप्लाई चेन होगी बाधित

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अगर ट्रंप द्वारा ये टैरिफ लागू किए गए तो वैश्विक सप्लाई चेन बाधित हो सकती है. अर्थशास्त्रियों के अनुसार, 100% टैरिफ लागू होने के बाद दुनियाभर में सामानों के दाम तेजी से बढ़ सकते हैं क्यों चीन औद्योगिक और उपभोक्ता वस्तुओं का सबसे बड़ा सप्लायर है.