Donald Trump Dinner Party: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में एक स्पेशल डिनर का आयोजन किया था, जिसमें कई दिग्गजों को न्यौता भेजा गया था. इस डिनर का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और टेक्नोलॉजी कंपनियों का इन्वेस्टमेंट था. इस डिनर में 12 से ज्यादा कंपनियों के सीईओ शामिल हुए, जिनमें बिल गेट्स (माइक्रोसॉफ्ट), टिम कुक (एप्पल), मार्क जकरबर्ग (फेसबुक) और सुंदर पिचाई (गूगल) शामिल थे.
ट्रंप ने हर मेहमान से यह बताने को कहा कि उनकी कंपनियां अमेरिका के प्रोजेक्ट्स में कितना पैसा लगा रही हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रंप इन कंपनियों पर निवेश का दवाब बना रहे हैं. इस डिनर की सबसे अहम बात यह रही कि इसमें एलन मस्क मौजूद नहीं थे.
.@Apple CEO @tim_cook: "I want to thank you for setting the tone such that we could make a major [$600 billion] investment in the United States... That says a lot about your focus and your leadership and your focus on innovation." pic.twitter.com/289vkiB6vy
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) September 5, 2025Also Read
- Venezuela Fighter Jets: अमेरिका का खौफ खत्म! यूएस युद्धपोत के सीर पर नाचते रहे वेनेजुएला के F-16 फाइटर जेट, जानिए पूरा मामला
- Asim Munir: इमरान खान की वापसी इंपॉसिबल! आर्मी चीफ असीम मुनीर का सीक्रेट प्लान रेडी, 2030 तक पाकिस्तान का सत्ता मैप तैयार
- ‘ट्रंप-मोदी की दोस्ती खत्म हो चुकी है, गलत फैसलों से कोई नहीं बच सकता…’ जॉन बोल्टन ने कह दी बड़ी बात
इस डिनर में कई बड़े दिग्गज लीडर शामिल हुए, लेकिन टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क मौजूद नहीं थे. बता दें कि मस्क पहले ट्रंप के करीबी हुआ करते थे, लेकिन हाल ही में दोनों के बीच में काफी दूरियां आ गई थीं. उनके बीच उनसे दूर हो गए हैं. उनके बीच यूएस स्पेस पॉलिसी और गर्वमेंट कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर मतभेद थे.
इस डिनर में 5 ऐसे टेक लीडर्स ने भी शिरकत की जो इंडियन-अमेरिकन हैं. इससे सिलिकॉन वैली और अमेरिकी पॉलिटिक्स में भारतीय-अमेरिकियों के मजबूत प्रभाव का पता चलता है. इनमें सत्य नडेला (माइक्रोसॉफ्ट), सुंदर पिचाई (गूगल), संजय मेहरोत्रा (माइक्रोन), विवेक रणदिवे (टिब्को) और श्याम शंकर (पैलेंटिर) शामिल थे.
.@OpenAI CEO Sam Altman: "Thank you for being such a pro-business, pro-innovation President. It's a very refreshing change...The investment that's happening here, the ability to get the power of the industry back... I don't think that would be happening without your leadership." pic.twitter.com/suGDIJFlx8
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) September 5, 2025
इस दौरान सुंदर पिचाई ने ट्रंप का धन्यवाद किया, क्योंकि ट्रंप ने गूगल क्रोम ब्राउजर के खिलाफ एक बड़े एंटीट्रस्ट मामले को खारिज करने में मदद की थी. इस फैसले से गूगल की पैरेंट कंपनी, अल्फाबेट की मार्केट वैल्यू 2.5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंच गई है. बिल गेट्स ने कोविड-19 टीकों पर ट्रंप के काम की सराहना की. साथ ही यह भी कहा कि माइक्रोसॉफ्ट अमेरिकी सरकार के साथ एचआईवी और पोलियो जैसी अन्य बीमारियों पर काम कर रहा है.