देहरादून: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आज से यानी शुक्रवार से मौसम ने करवट ली है. पर्वतीय इलाकों में बर्फवारी होने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली,रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौराढ़ समेत कई जिलों में हल्की बारिश के साथ बारिश की संभव है.
IMD अपडेट के मुताबिक समतल यानी मैदानी इलाकों में घरा कोहरा छाए रहने की भी संभावना है. विभाग की ओर से नैनीताल और चंपावत समेत कुछ अन्य जिलों के कुछ इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. चापमान में गिरावट की वजह से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय इलाके खास कर लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है. साल की शुरुआत अधिक ठंड के साथ हुई है. हालांकि बर्फबारी होने की वजह से पर्यटकों में उत्साह का माहौल है. कई लोग केवल बर्फवारी देखने के लिए उत्तराखंड जाते हैं, ऐसे में उन पर्यटकों की यात्रा सफल हो सकती है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले चार दिन यानी 5 से 6 जनवरी तक बर्फवारी की संभावना है. उसके बाद तापमान में थोड़ा बदलाव संभव है. हालांकि कोहरे की वजह से परेशानी बढ़ सकती है, ऐसे में घर से निकलते वक्त अलर्ट रहने की हिदायत दी गई है. साथ ही उन लोगों को पहाड़ी इलाकों में जाने से मना किया गया है, जिन्हें सांस संबंधित कोई भी बीमारी हो. इसके अलावा बच्चे और बुजुर्गों का ख्याल रखने की हिदायत दी गई है.
उत्तराखंड के साथ-साथ राज्य से सटे प्रदेशों में भी ठंड बढ़ने की चेतावनी दी गई है. राज्य में बर्फबारी होने की वजह से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे की संभावना है. साथ ही कुछ राज्यों में शीतलहर की चेतावनी भी जारी की गई है. नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने भी रफ्तार पकड़ ली है. काफी तेजी से तापमान में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा कनकनी भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में सभी लोगों को ठंड से बचने और अपने मवेशियों का भी ध्यान रखने के लिए कहा गया है.