Trump Gaza Peace Plan: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गाजा शांति योजना का समर्थन पाकिस्तान ने कुछ ही दिन पहले किया था. लेकिन अब पाकिस्तान ने इस प्रस्ताव का समर्थन करने से इनकार कर दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने साफ किया है कि पाकिस्तान, इजराइल और हमास के बीच युद्ध खत्म करने के लिए ट्रंप की 20-सूत्रीय योजना से सहमत नहीं है.
डार के अनुसार, इस हफ्ते ट्रंप ने जो घोषणा की है, वो उस प्रस्तावित मसौदे से अलग है, जो मुस्लिम बहुल देशों के एक समूह के साथ साझा किए गए थे. डार ने पाकिस्तानी सांसदों को बताया कि योजना में बदलाव किए गए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, "ट्रंप ने जो 20 प्वाइंट्स बताए हैं, वो हमारे मसौदे से अलग हैं. हमारे मसौदे की तुलना में इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं."
यह भ्रम तब पैदा हुआ जब ट्रंप की शांति योजना के लिए पाकिस्तान ने समर्थन दिया और उससे देश में गुस्सा भड़क गया. इस योजना में गाजा पर नियंत्रण रखने वाले फिलिस्तीनी समूह, हमास से निरस्त्रीकरण की मांग शामिल है. इसमें यह भी प्रस्ताव है कि अमेरिकी राष्ट्रपति की अध्यक्षता में एक शांति बोर्ड गाजा की निगरानी करेगा.
सिर्फ यही नहीं, इस योजना में इजराइल की गाजा से वापसी, बंधकों की अदला-बदली और गाजा के पुनर्निर्माण की शर्तें तय की गई हैं. इसका खर्च अरब देशों को वहन करना पड़ सकता है.
ट्रंप ने अपनी योजना की घोषणा के बाद दावा किया कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर, दोनों ने इसका पूरा समर्थन किया है. इसके जवाब में प्रधानमंत्री शरीफ ने इस योजना का स्वागत किया. साथ ही इजराइल और फिलिस्तीन के बीच शांति के लिए बाइ-स्टेट समाधान की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि स्थायी शांति क्षेत्र में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास लाएगी.