Trump Tariff Policy: 'टैरिफ की वजह से ही टला भारत-पाक युद्ध...' ट्रंप ने एक बार फिर लिया सीजफायर का क्रेडिट
Trump Tariff Policy: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित युद्ध को उन्होंने टैरिफ की धमकी देकर टाल दिया था. उन्होंने कहा कि आर्थिक प्रतिबंधों के जरिए उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय विवाद सुलझाए हैं. ट्रंप जल्द ही इजराइल और मिस्र की यात्रा पर जाएंगे जहां वे गाजा शांति समझौते पर चर्चा करेंगे और नेसेट में भाषण देंगे.
Trump Tariff Policy: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया है कि उन्होंने टैरिफ के जरिए कई अंतरराष्ट्रीय विवादों को सुलझाया है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध को भी टैरिफ की धमकी से टाल दिया था. उनके अनुसार, दोनों देशों के बीच तनाव उस समय बढ़ गया था जब उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर युद्ध हुआ तो अमेरिका 100 से 200 प्रतिशत तक भारी टैरिफ लगाएगा. इस बयान के बाद, उन्होंने कहा कि मामला 24 घंटे में शांत हो गया था.
ट्रंप इजराइल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अगर उनके पास टैरिफ का विकल्प नहीं होता तो वह इस तरह के विवाद कभी सुलझा नहीं पाते. उन्होंने कहा कि आर्थिक दबाव ही आज की दुनिया में सबसे प्रभावी हथियार है. ट्रंप ने कहा कि उन्होंने कई देशों को सिर्फ आर्थिक प्रतिबंधों की चेतावनी देकर बातचीत की मेज पर वापस लाया है.
कई बड़े देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि हम सबको खुश करने जा रहे हैं, चाहे वह यहूदी हों, मुसलमान हों या अरब देश. सभी इस डील में शामिल हैं और सभी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि इजराइल के बाद मिस्र की यात्रा के दौरान वह कई बड़े और संपन्न देशों के नेताओं से मिलेंगे जो इस पहल का समर्थन कर रहे हैं. यह ट्रंप की पहली इजराइल यात्रा होगी जब से उन्होंने गाजा शांति योजना की घोषणा की थी. इस यात्रा में वह बंधकों के परिवारों से मुलाकात करेंगे और इजराइल की संसद 'नेसेट' में भाषण देंगे.
स्पीकर अमीर ओहाना दिया निमंत्रण
इजराइल के संसद स्पीकर अमीर ओहाना ने उन्हें 'यहूदी समुदाय का सबसे बड़ा मित्र और सहयोगी' बताते हुए भाषण देने का निमंत्रण दिया था. अपनी इजराइल यात्रा पूरी करने के बाद ट्रंप मिस्र जाएंगे. वहां वे गाजा शांति योजना के तहत हुई वार्ताओं के आगे के चरण पर चर्चा करेंगे. मिस्र ने हमास और इजराइल के बीच हुई बातचीत को संभव बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ट्रंप ने कहा कि यह दौरा मध्यपूर्व में स्थायी शांति की दिशा में एक नया अध्याय खोलेगा.