menu-icon
India Daily

अमेरिका के साउथ कैरोलिना में बार में गोलीबारी, चार की मौत, 20 से अधिक घायल

अमेरिका के साउथ कैरोलिना के बार में गोलीबारी हुई है. इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि कम से कम 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Shooting in South Carolina
Courtesy: Social Media

Shooting in South Carolina: अमेरिका के साउथ कैरोलिना राज्य के सेंट हेलेना द्वीप पर रविवार को गोलीबारी हुई है. लोकप्रिय विलीज बार एंड ग्रिल में हुई इस घटना में चार लोगों की मौके पर ही जान चली गई, जबकि कम से कम 20 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. अधिकारियों के मुताबिक, घटना तड़के करीब 1 बजे हुई, जब बार में सैकड़ों लोग मौजूद थे. 

 ब्यूफोर्ट काउंटी शेरिफ कार्यालय के अनुसार, रविवार को रात करीब 1 बजे कम्युनिकेशन सेंटर को विलीज़ बार एंड ग्रिल से गोलीबारी की कई शिकायतें मिलीं. बार, जो डॉ. मार्टिन लूथर किंग जूनियर डॉ. पर स्थित है, उस वक्त एक बड़े समारोह के दौरान भरा हुआ था. अचानक कई राउंड फायरिंग शुरू हो गई, जिससे लोग घबराहट में इधर-उधर भागने लगे. कई पीड़ितों और प्रत्यक्षदर्शियों ने अपनी जान बचाने के लिए आसपास के दुकानों में शरण ली. 

शेरिफ कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी बयान में कहा, "यह घटना बेहद दर्दनाक और व्यथित करने वाली है. हम जांच को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं और संदिग्धों की तलाश कर रहे हैं. फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और घटना के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है." बयान में आगे अपील की गई कि लोग धैर्य रखें और कोई भी जानकारी होने पर हेल्पलाइन नंबर 843-255-3418 पर संपर्क करें. शेरिफ ने सभी प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

चार की हालत गंभीर 

घटना स्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई, जबकि घायलों को तुरंत आसपास के अस्पतालों में भेजा गया. इनमें से कम से कम चार की हालत नाजुक बनी हुई है, और डॉक्टरों ने उन्हें क्रिटिकल केयर में रखा है. मृतकों और घायलों की पहचान अभी गोपनीय रखी गई है, ताकि जांच प्रभावित न हो. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बार में मौजूद लोग मुख्य रूप से स्थानीय निवासी थे, जो एक सामुदायिक कार्यक्रम का हिस्सा थे.