menu-icon
India Daily

हैदराबाद: बिजली के तारों की चपेट में आया कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस का रथ, 5 की मौत और कई घायल

उप्पल थाना क्षेत्र के रमंतपुर इलाके में कल रात कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान रथ के बिजली के तारों की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Krishna Janmashtami 2025
Courtesy: X

Hyderabad News: हैदराबाद में कृष्ण जन्माष्टमी समारोह के दौरान एक रथ के हाई-टेंशन बिजली के तारों की चपेट में आने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई. जबकि चार अन्य घायल हो गए. यह घटना रविवार देर रात रामनाथपुर के गोकुलनगर में उस समय हुई जब लोग जुलूस में शामिल हो रहे थे. पुलिस के अनुसार, घायलों को अस्पताल ले जाया गया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उप्पल पुलिस निरीक्षक ने कहा, 'कल रात श्री कृष्ण जन्माष्टमी जुलूस के दौरान बिजली का झटका लगने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. घायलों को आगे के इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.'

केटी रामा राव ने जताया दुख

BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने इस हादसे और लोगों की मौत पर दुख जताया. KTR ने कहा, 'गोखले नगर, रामंतपुर में हुई दुर्घटना के बारे में सुनकर मुझे गहरा सदमा लगा है. दुखद है कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह के तहत आयोजित इस जुलूस में बिजली का करंच लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. यह बेहद दुखद है कि इस हादसे में कृष्ण यादव, श्रीकांत रेड्डी, सुरेश यादव, रुद्र विकास और राजेंद्र रेड्डी की मौत हो गई.' 

सरकार से की अपील

उन्होंने कहा, 'मैं मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. इसके साथ मैं सरकार से मृतकों के परिवारों की सहायता करने की अपील करता हूं. मैं इस घटना में गंभीर रूप से घायल हुए और अस्पताल में इलाज करा रहे चार लोगों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा हूं.'

इसके अलावा, केटीआर ने तेलंगाना सरकार से घायलों को बेहतर चिकित्सा सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया. बीआरएस नेता ने कहा, 'भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उचित सावधानी बरती जानी चाहिए.'