पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ बांग्लादेश, भारत से तनाव के बीच 10 साल बाद करने जा रहा ये काम
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दौर में ये फ्लाइट्स हफ्ते में दो दिन चलाई जाएगी. यह उड़ान हर गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट की जाएगी. ढाका से फ्लाइट रात करीब 8 बजे रवाना होगी.
नई दिल्ली: बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच करीब दस साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर सीधी फ्लाइट सेवा शुरू होने जा रही है. बांग्लादेश की सरकारी विमानन कंपनी बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस ने घोषणा की है कि 29 जनवरी से ढाका और कराची के बीच डायरेक्ट उड़ानें दोबारा शुरू की जाएगी. यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब दोनों देशों के रिश्तों में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है.
एक दशक के बाद सीधी फ्लाइट सेवा शुरू
रिपोर्ट के अनुसार, शुरुआती दौर में ये फ्लाइट्स हफ्ते में दो दिन चलाई जाएगी. यह उड़ानें हर गुरुवार और शनिवार को ऑपरेट की जाएगी. ढाका से फ्लाइट रात करीब 8 बजे रवाना होगी और स्थानीय समय के अनुसार रात 11 बजे कराची पहुंचेगी. वहीं, वापसी के समय फ्लाइट कराची से रात 12 बजे उड़ान भरेगी, जो सुबह 4:20 बजे ढाका में लैंड होगी.
आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने पर जोर
पिछले कुछ समय से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच संबंधों में सुधार की कोशिशें तेज हुई हैं. साल 2024 में बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के गिरने के बाद दोनों देशों ने आपसी रिश्तों को बेहतर बनाने पर जोर देना शुरू किया. इसके तहत कूटनीतिक स्तर पर बातचीत बढ़ाई गई, व्यापार से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई और आम लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के प्रयास किए गए. सीधे हवाई संपर्क को फिर से शुरू करना भी इसी दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है.
कई महीनों से चल रही थी बातचीत
ढाका और कराची के बीच सबसे छोटा हवाई मार्ग भारत के हवाई क्षेत्र से होकर गुजरता है. हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि बांग्लादेश को इस रूट के लिए भारत से ओवर फ्लाइट की अनुमति मिल गई है या नहीं. बिमान बांग्लादेश के अधिकारियों का कहना है कि इस रूट को दोबारा शुरू करने को लेकर पिछले कई महीनों से पाकिस्तानी विमानन अधिकारियों के साथ बातचीत चल रही थी.
गौरतलब है कि ढाका और कराची के बीच आखिरी बार सीधी उड़ानें साल 2012 में संचालित की गई थी. इसके बाद विभिन्न कारणों से यह सेवा बंद कर दी गई थी. अब इतने सालों बाद दोनों देशों के बीच यह हवाई संपर्क फिर से बहाल होने जा रहा है.
रूट को मिली मंजूरी
पाकिस्तान की सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस रूट को मंजूरी दे दी है और बिमान बांग्लादेश एयरलाइंस को पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में तय किए गए एयर कॉरिडोर के इस्तेमाल की अनुमति भी मिल गई है. दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर से शुरू करने की योजना का औपचारिक ऐलान अगस्त 2025 में किया गया था. उस समय पाकिस्तान के डिप्टी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ढाका दौरे पर पहुंचे थे. यह 13 साल बाद पहली बार था, जब कोई पाकिस्तानी विदेश मंत्री बांग्लादेश गया था.