menu-icon
India Daily

Floods In Texas: टेक्सास में भीषण बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत, 27 लड़कियां अब भी लापता

Floods In Texas: मध्य टेक्सास में आई भीषण बाढ़ से अब तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है. 15 इंच बारिश और तेज जलस्तर बढ़ने के कारण ग्वाडालूप नदी के पास हालात भयावह हो गए. 27 लड़कियाँ अब भी लापता हैं. बचाव कार्य जारी है और मौसम विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Floods In Texas
Courtesy: Social Media

Floods In Texas: मध्य टेक्सास में अचानक आई भीषण बाढ़ में अब तक कम से कम 51 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 15 बच्चे शामिल हैं. यह दुखद घटना ग्वाडालूप नदी के पास घटी, जो सैन एंटोनियो से करीब 85 मील उत्तर-पश्चिम में है. अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की और कहा कि राहत कार्य जारी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 लड़कियां अब भी लापता हैं, जो एक समर कैंप "कैंप मिस्टिक" में मौजूद थीं. बाढ़ इतनी तेजी से आई कि किसी को तैयार होने का मौका नहीं मिला. करीब 700 लड़कियाँ उस समय कैंप में थीं. पास के एक अन्य कैंप "हार्ट ओ' द हिल्स" की सह-मालिक जेन रैग्सडेल की मौत हो गई, हालांकि उस समय वहां बच्चे नहीं थे.

बारिश और बाढ़ का कहर

मौसम विभाग के अनुसार, कुछ ही घंटों में करीब 15 इंच बारिश हुई, जिससे ग्वाडालूप नदी का जलस्तर 29 फीट तक पहुंच गया. यह जलस्तर सामान्य से कई गुना अधिक था. आपात सेवाओं ने अब तक 850 से अधिक लोगों को बचाया है, जिनमें कई लोग पेड़ों और छतों पर फंसे हुए थे. काउंटी अधिकारी रॉब केली ने कहा, "बाढ़ चेतावनी से पहले ही आ गई, किसी को इतनी तेजी की उम्मीद नहीं थी." शेरिफ लैरी लीथा ने जानकारी दी कि मृतकों में से आठ की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

मौसम विभाग की आलोचना

राष्ट्रीय मौसम सेवा को बाढ़ की गंभीरता का सही अनुमान न लगाने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. बताया गया है कि यह बारिश वहां की वार्षिक बारिश का लगभग आधा हिस्सा थी, जो कुछ ही घंटों में गिर गई. होमलैंड सिक्योरिटी सचिव क्रिस्टी नोएम ने माना कि पहले दी गई "मध्यम" चेतावनी पर्याप्त नहीं थी. अब प्रशासन मौसम पूर्वानुमान प्रणाली को और बेहतर बनाने की योजना बना रहा है. 

संघीय आपदा घोषणा की मांग 

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने संघीय आपदा घोषणा की मांग की है, जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समर्थन दिया है. ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त किया और बचावकर्मियों की सराहना की. हाल ही में राष्ट्रीय महासागरीय और वायुमंडलीय प्रशासन में कर्मचारियों की कटौती भी चिंता का कारण बनी है. विशेषज्ञों का मानना है कि इससे मौसम पूर्वानुमान की गुणवत्ता पर असर पड़ा है.